13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनिया, येचुरी और राजा से मिले तेजस्वी यादव, बोले- बिहारी बिकाऊ नहीं, टिकाऊ है, हम किसी नहीं डरते

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरान महागठबंधन के शीर्ष नेताओं में सोनिया गांधी, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने भाजपा पर हमला किया और कहा कि बिहार ने देश की राजनीति को फिर से नयी दिशा दिखाई है. बिहार में जो दृश्य दिखा है, वो आने वाले दिनों में पूरे देश में दिखने वाला है. यादव ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, ‘बिहारी डरता नहीं है. बिहारी बिकाऊ नहीं, टिकाऊ है. हम किसी नहीं डरते हैं. हम स्वाभिमान वाले लोग हैं.’

Undefined
सोनिया, येचुरी और राजा से मिले तेजस्वी यादव, बोले- बिहारी बिकाऊ नहीं, टिकाऊ है, हम किसी नहीं डरते 3
मजबूती से चलेगी महागठबंधन की सरकार

बिहार में एनडीए में टूट और नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज पहली बार दिल्ली आया हूं. आज अपने साथी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व से मिला हूं. नयी सरकार को लेकर सभी लोगों ने बधाई दी. हम सभी लोगों ने नीतीश जी के निर्णय का स्वागत किया है.’ तेजस्वी ने कहा कि यह सरकार मजबूती के साथ चलेगी क्योंकि यह गरीब की सरकार और आम जनता की सरकार है.

भाजपा को छोड़ सभी दल एकजुट

नीतीश जी के निर्णय ने सही समय पर भाजपा को तमाचा मारने का काम किया है. भाजपा को छोड़कर सभी दल एकजुट हो चुके हैं. उनके अनुसार, ‘‘पूरे देश में लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. जो लोग हिंदू-मुसलमान को लड़वाकर राज करना चाहते थे, जो गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाना चाहते थे, उन्हें बिहार ने जवाब दिया है.’ मध्य प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र में हमने देखा कि जो डरेगा उसे डराओ और जो बिकेगा उसे खरीदो, यही काम भाजपा का रह गया है. हर संवैधानिक संस्था को एक-एक करके बर्बाद किया जा रहा है. इडी और सीबीआइ की हालत एक थाने से भी बदतर हो गई है. उन्होंने यह भी कहा, ‘क्षेत्रीय पार्टियां ज्यादातर पिछड़ों और दलितों की हैं. क्षेत्रीय दल खत्म हो जाएंगे तो विपक्ष खत्म हो जाएगा. विपक्ष खत्म होगा तो लोकतंत्र खत्म होगा. लोकतंत्र खत्म होगा तो देश में तानाशाही चलेगी.

‘जंगल राज तो केंद्र में है’

भाजपा के ‘जंगलराज’ से संबंधित आरोपों पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जंगलराज में खड़े होकर चिल्लाओ और आपका कोई मुंह नहीं तोड़े तो फिर जंगल राज कैसा है? जंगलराज तो केंद्र में है जहां भाजपा के सांसद चूं तक नहीं कर सकते. एनसीआरबी का आंकड़ा उठाकर देख लीजिए. बिहार का स्थान कहां पर है. सच्चाई बाहर आयेगी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel