बिहार में कैबिनेट विस्तार की तैयारी तेज हो गयी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सोमवार की शाम उनके आवास जाने वाले हैं. उससे पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास उनसे मिलने के लिए तेजस्वी यादव के घर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि मंत्री मंडल के विस्तर पर तेजस्वी और नीतीश कुमार की फाइनल चर्चा होनी है. ऐसे में कांग्रेस में व्याप्त असंतोष को लेकर भक्त चरण दास अपनी बात रखेंगे. हो सकता है कि वो अब ज्यादा मंत्री पद की मांग कर सकते हैं. ये खबर आगे अपडेट हो रही है…
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्रभारी भक्त चरण दास पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जमकर गाली गलौज की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रभारी के कारण बिहार में पार्टी को नुकसान हो रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो किसी प्रभारी को नहीं मानते हैं. पार्टी का कोई नेता नहीं नहीं है, वो केवल राहुल गांधी को मानते हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए. कार्यकर्ता पांच से कम मंत्री पद पर मानने को तैयार नहीं है.
कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास कार्यकर्ताओं के बीच में फंस गए थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता किसी तरह प्रभारी को लोगों के बीच से निकालकर बाहर लेकर आए, ताकि वो तिंरगा मार्च में शामिल हो सके. सदागत आश्रम में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. गयासुद्दीन खान और आपात खान जैसे नेता आश्रम के गेट पर आकर विरोध करने लगे. इस दौरान दोनों ने पार्टी प्रभारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया.