बिहार: आधी रात मूसलाधार बारिश में पटना की सड़कों पर निकल गए तेजस्वी यादव, किया ऐसा काम सब ने कहा…
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की रात तेज बारिश हुई. इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और नगर विकास और आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव गाड़ी से शहर का भ्रमण करने के लिए निकल गए.
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की रात तेज बारिश हुई. इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नगर विकास और आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव गाड़ी से शहर का भ्रमण करने के लिए निकल गए. बारिश के बीच उन्होंने सड़क पर लगे जल जमाव का भी जायजा लिया. तेजस्वी के नाइट आउट का वीडियो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेजस्वी यादव खुद अपनी गाड़ी ड्राइव करते दिख रहे हैं. साथ ही, बारिश में जलजमाव को लेकर अपर मुख्य सचिव को कई निर्देश भी देते दिख रहे हैं.
मरीन ड्राइव पर लोगों से की बात
तेजस्वी यादव तेज बारिश के बीच मरीन ड्राइव भी पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने फास्ट फूड की दुकान लगाने वाले लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने वहां चौपाटी पर लगने वाले फूड वैन और कचरा के बारे में बात किया. उन्होंने एक फूड वैन वाले से कहा कि देखो मैं नहीं चाहता कि ये मरीन ड्राइव पर फूड जोन बंद हो. मगर इसका ख्याल तुम्हें भी रखना होगा. इसके लिए सबसे पहले यहां साफ-सफाई रखना होगा. उन्होंने पूछा कि क्या कचरा रोज साफ होता है. इस पर दुकानदार ने बताया कि हां रोज राज में पूरी सफाई हो जाती है. मगर, हमलोगों को फूड जोन बनाकर मिल जाए तो हमें परेशानी नहीं होगी.
सड़कों पर रात में विभागीय व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मा० उप मुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी ने ठेला दुकानदारों से पूछा कि "क्या सुझाव देने चाहते हो"
सड़कों पर कमा खा रहे लोगों के लिए जननेता तेजस्वी जी रातों को घूम रहे हैं ताकि भविष्य में कोई परेशानियां लोगों को छू न पाएं! pic.twitter.com/KmCNjgIkqW
— बिहार राजद (@RJD_BiharState) May 2, 2023
Also Read: बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला, 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली पर लगी मुहर, जानें किन 18 एजेंडों पर लगी मुहर
तेजस्वी के साथ सेल्फी लेते दिखे लोग
मूसलाधार बारिश के बीच शहर का जायजा लेने निकले तेजस्वी यादव ने शहर में कई स्थान पर लोगों से बात की. इस दौरान वो मरीन ड्राइव पर गाड़ी से उतरे और नगर विकास और आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव के कई निर्देश दिया. गंगा किनारे उन जगहों को भी देखा जहां से शहर का पानी इकट्ठा होता है. इस दौरान कई लोग वहां जमा हो गए. कई लोगों ने तेजस्वी के साथ सेल्फी भी खिचवाई. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव का क्रेज युवाओं के बीच हाल के दिनों में काफी ज्यादा बढ़ा है.