Loading election data...

Tejashwi Yadav ने देवी लाल के जन्मदिन पर कहा- Nitish Kumar ने ऐसा हथौड़ा मारा उठ नहीं पाएगी BJP

Tejashwi Yadav ने रविवार को जननायक ताऊ देवी लालजी की 109वीं जयंती कार्यक्रम में BJP पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने BJP पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने भाजपा पर ऐसा हथौड़ा मारा है कि पार्टी कभी उठ नहीं पाएगी. कार्यक्रम में नीतीश कुमार भी शामिल हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 4:33 PM
an image

Tejashwi Yadav ने रविवार को जननायक ताऊ देवी लालजी की 109वीं जयंती कार्यक्रम में BJP पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने BJP पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने भाजपा पर ऐसा हथौड़ा मारा है कि पार्टी कभी कभी उठ नहीं पाएगी. तेजस्वी यादव ने मंच पर पहुंचते ही लोगों को हाथ जोड़कर हरियाणवी स्टाइल में लोगों को राम-राम किया. हरियाणा के इस मंच से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ने एक साथ भाजपा पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश की जो स्थिति बनी हुई है वो किसी से छुपी नहीं है. भाजपा के लोग चाहते हैं कि इस देश का सब कुछ समाप्त हो जाए. केवल भाजपा, संघ और उनके कुछ साथी रह जाए.

खबर अपडेट हो रही है…….

किसान आंदोलन कर संघियों को सिखाया सबक

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम उन किसानों को धन्यवाद देते हैं जिनके बेटे फौजी हैं क्योंकि जवानों ने देश को बचाने का काम किया है. मैं आप लोगों का धन्यवाद करने आया हूं कि किसानों ने किसान आंदोलन कर संघियों को अच्छे से सबक सिखाने का काम किया. देवी लाल के जन्मदिन पर फतेहाबाद में भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (INLD) के द्वारा रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई नेताओं ने मंच साझा किया.

राज्य के लिए पूरा नहीं किया वादा तो हुए अलग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र ने पिछड़े राज्य के लिए जो वादा किया था, वो नहीं हुआ इसलिए हम उनसे अलग हो गए. बिहार में आज 7 पार्टियां एक साथ काम कर रही हैं. उनके पास 2024 का चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं है. पिछले चुनावों के दौरान, ‍बीजेपी हमारे उम्मीदवारों को हराने की कोशिश कर रही थी. मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था लेकिन BJP ने मुझे जबरदस्ती बनाया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विपक्ष के समर्थक पहुंचे थे. साथ ही, पूरे जिले में आयोजन को लेकर पौस्टर और बैनर लगाए गए हैं. इस आयोजन से विपक्ष ने 2024 के लिए अपनी एकजूटता दिखा दी है.

Exit mobile version