लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बिहार की 40 सीटों पर कुल 7 चरण में मतदान कराए जाएंगे. महागठबंधन और एनडीए की ओर से अभी सीट शेयरिंग और उम्मीदवार को लेकर किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गयी है. इधर, रविवार को सीएम नीतीश कुमार से संजय झा और ललन सिंह ने मुलाकात की तो कयासों का बाजार गरमा गया. वहीं तेजस्वी यादव मुंबई के लिए रवाना हुए तो पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम का दावा किया.
बिहार के परिणाम को लेकर तेजस्वी का दावा..
रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना से मुंबई के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन में तेजस्वी यादव साथ रहेंगे. पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार लोकसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा. उन्होंने कहा कि अगर मैं चौंकाने वाला शब्द कह रहा हूं तो इसकी वजह है. बिहार के लोगों में अंडर करंट है.
सरकार पर साधा निशाना..
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग 17 साल बनाम 17 महीने को देख रहे हैं. केंद्र सरकार ने 10 साल में क्या किया. बिहार को ना तो स्पेशल पैकेज दिया और ना ही कोई काम बिहार के लिए किया. आरक्षण की सीमा बढ़ाने का श्रेय अपनी महागठबंधन की सरकार को देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे शेड्यूल 9 में नहीं जोड़ा. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को चैलेंज करते हुए कहा कि उनसे ज्यादा बिहार में हमारी सरकार ने 17 महीने में नौकरी दी. महंगाई और किसानों की समस्या को लेकर भी तेजस्वी यादव ने केंद्र को घेरा. तेजस्वी यादव ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को भी उठाया और सरकार को घेरा.
सीएम से मुलाकात के बाद बोले संजय झा..
इधर, रविवार को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने मुलाकात की. इस मुलाकात के तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. सीएम से मुलाकात के बाद संजय झा ने कहा कि जल्द ही सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों पर फैसला हो जाएगा. अंतिम चरण में इसपर बात चल रही है.