तेजस्वी यादव ने बॉलीवुड स्टार के साथ खेला बैडमिंटन, जानें ट्वीट कर क्या कहा…

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की रूचि शुरू से खेलों में रही है. वो अक्सर कोई न क्रिकेट खेलते हुए अपना वीडियो साझा करते हैं. मगर इस बार उन्होंने क्रिकेट नहीं बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2023 11:16 AM

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की रूचि शुरू से खेलों में रही है. वो अक्सर कोई न क्रिकेट खेलते हुए अपना वीडियो साझा करते हैं. मगर इस बार उन्होंने क्रिकेट नहीं बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया है. बुधवार की सुबह ये वीडियो उपमुख्यमंत्री ने लोगों के साथ साझा किया है. वीडियो में बॉलीवुड स्टार नीतू चंद्रा भी दिख रही हैं. वो उनके साथ बैडमिंटन खेलते हुए दिख रही है. इस पोस्ट में तेजस्वी ने जीवन के खेल के महत्व के बारे में भी कुछ बातें लिखी हैं.

तेजस्वी ने की नीतू चंद्रा की तारीफ

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में खेल के महत्व के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा की भी तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि बिहार की बेटी, बहुमुखी प्रतिभा की धनी बॉलीवुड सिने स्टार @nituchandra जी ने साथ में बैडमिंटन खेला. जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता. खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारा व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव बैडमिंटन खेलते हुए अपना वीडियो शेयर कर चूके हैं. इसकी भी काफी सराहना हुई थी.


बिहार का भविष्य आपके हाथों में: नीतू

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए नीतू चंद्रा ने लिखा है कि बिहार का भविष्य आपके हाथों में हैं, इस बात की संतुष्टी हैं, हम सब बिहारियों को. बस 6 महीने में बिहार की स्पोर्ट्स पॉलिसी पास हो गई, जो सालों से रुकी थी. हर क्षेत्र मे काम हो रहा है. You are a fabulous player n a team player hence a WINNER. बहुत धन्यावाद मुझे आमंत्रित करने के लिए.

Also Read: बिहार में 99 % महिलाएं शराबबंदी के साथ, 7 साल में 1.82 करोड़ लोगों ने छोड़ी शराब, देखें सर्वे की ताजा रिपोर्ट
पिछले महीने क्रिकेट खेलते वीडियो किया था शेयर

बता दें कि तेजस्वी यादव ने पीछले महीने भी अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे. वो अपने फिटनेश को लेकर काफी सावधान है और राजनीति से वक्त निकालकर गेम और एक्सरसाइज जरूर करते हैं.

Next Article

Exit mobile version