बिहार में किसने कितनी चुनावी सभाएं की? तेजस्वी 100 के पार, जानिए नीतीश, राहुल व पीएम मोदी के भी बारे में..
लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुके हैं. रविवार की शाम को तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर थम जाएगा. बिहार की कुल 40 संसदीय सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. वहीं एनडीए और महागठबंधन ने बिहार में अधिक सीटों पर कब्जा जमाने के लिए पूरा जोर […]
लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुके हैं. रविवार की शाम को तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर थम जाएगा. बिहार की कुल 40 संसदीय सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. वहीं एनडीए और महागठबंधन ने बिहार में अधिक सीटों पर कब्जा जमाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. दोनों खेमों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैली व रोड शो वगैरह कर रहे हैं. महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रचार की कमान थामी है. जदयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार खुद बागड़ोर थामे हुए हैं तो वहीं बीजेपी समेत अन्य दलों के दिग्गज नेता भी लगातार फील्ड में पसीना बहा रहे हैं.
तेजस्वी कर चुके 100 से अधिक सभाएं
बिहार में मतदानक के दो चरण संपन्न हुए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वोटरों को अपनी ओर खींचने का प्रयास जारी है. वहीं महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए सबसे अधिक जोर अभी तेजस्वी यादव ने लगायी है. वो ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इस दौरान वो हल्के चोटिल भी हुए हैं. जिसका वीडियो शेयर करते हुए राजद ने ट्वीट कर बताया कि तेजस्वी यादव 100 के करीब जनसभाएं कर चुके हैं. यानी शनिवार तक तेजस्वी यादव 100 से अधिक चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने कुछ जगहों पर रोड शो भी किए.
पीएम मोदी आधा दर्जन से अधिक सभा कर चुके..
स्टार प्रचारकों की बात करें तो भाजपा की ओर से अधिक दिग्गज मैदान में उतरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई शीर्ष नेता लगातार बिहार आ रहे हैं और अलग-अलग जगहों पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी अबतक 7 चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं जबकि गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने 4-चार जनसभाओं को संबोधित किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी 85 से अधिक जनसभाएं व रोड शो कर चुके हैं.
राहुल गांधी व नीतीश कुमार समेत इन नेताओं का जानिए हिसाब..
बिहार में राहुल गांधी की अबतक केवल एक ही जनसभा हुई जो भागलपुर में आयोजित की गयी थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की दो जनसभाएं बिहार में हुई हैं. वहीं चिराग पासवान अबतक तीन दर्जन से अधिक सभा व जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बने. वहीं सीएम नीतीश कुमार अबतक 3 दर्जन जनसभाएं कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने अबतक आधे दर्जन जगहों पर रोड शो भी किए हैं. ये पहली बार देखा जा रहा है जब इतनी बड़ी संख्या में रोड शो मुख्यमंत्री चुनाव के दौरान कर रहे हों. बता दें कि ये चुनावी युद्ध 16 मार्च से शुरू हुआ है जो 4 जून को परिणाम के साथ संपन्न होगा. कुल 81 दिनों तक लोकसभा चुनाव का घमासान चलना है.