Bihar news: सत्ता में आने के बाद से ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर 10 लाख सरकारी नौकरी का दबाव बढ़ा गया है. इन सब के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 9476 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने शुरू में ही कहा था कि वे बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी देने का काम कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दस हजार लोगों के बीच नियुक्ती पत्र का वितरण किया है. यह तो केवल शुरुआत भर है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी देने का काम कर रहे हैं. नौकरी देने के मामले में बिहार मॉडल को एक दिन पूरा देश अपनाएगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मॉडल की देखादेखी कर लोगों के बीच नियुक्ती पत्र बांट रहे हैं. जनता जान गई है कि नकलची कौन है.
‘नियुक्ती पत्र सौंपने के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी देने का काम किया जा रहा है. आप सोचिए…क्या इसकी कल्पना किसी ने की होगी. वहीं, तेजस्वी यादव ने अपने घर पर प्रतिदिन लग रहे बेरोजगारों की भीड़ को लेकर कहा कि कई सारे ऐसे अभ्यार्थी उनके पास आते हैं. जिनका मैटर कोर्ट में फंसा रहता है. लोगों की समस्याएं सुलझाने की वो हर संभव कोशिश करते रहते हैं: तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री बिहार
बता दें कि गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम एव स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सभी स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. राज्य स्वास्थ्य समिति के जरिये नियुक्त होने वाले कर्मियों में 8500 एएनएम, 580 स्वास्थ्य समन्वयक, प्रखण्ड अकाउंट मैनेजर सहित कई लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं शुरू से कह रहा था कि हम भाजपा नहीं हैं, वादा पूरा करेंगे. बीजेपी अब कहेगी कि मुफ्त में बांटे जा रहे हैं. हम अपना वादा पूरा कर रहे हैं. यह उपलब्धि है कि आज रोजगार पर चर्चा हो रही है. हमलोग काम करने वाले लोग है. तेजी से विकास के कार्य किया जा रहे हैं और जल्द ही सभी विभागों में बड़े पैमाने पर बहाली निकालेंगे. बता दें कि बिहार में 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव ने जनता से 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.