सुधाकर सिंह पर भड़के तेजस्वी यादव, बिना नाम लिये राजद विधायक को बताया भाजपा का समर्थक, लालू करेंगे फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे राजद विधायक सुधाकर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. पार्टी नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो कोई भी सरकार या नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा, वह भाजपा का एजेंट माना जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 5:04 PM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे राजद विधायक सुधाकर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. पार्टी नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो कोई भी सरकार या नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा, वह भाजपा का एजेंट माना जायेगा. दिल्ली में न्यू ईयर मना रहे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मीडिया से इस मुद्दे पर बात की. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात स्पष्ट हो जाना चाहिये. महागठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ अगर कोई टिप्पणी करता है, तो ये साफ है कि वह भाजपा की नीतियों का समर्थन कर रहा है. इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए.

तेजस्वी ने दिये कार्रवाई के संकेत 

तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली में राजद का अधिवेशन हुआ था, उसमें ये प्रस्ताव पारित किया गया था कि महागठबंधन या उसके नेतृत्व पर लालू या मेरे अलावा कोई टिप्पणी नहीं करेगा. इसके बावजूद अगर किसी ने नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी की है, तो उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू के संज्ञान में लाया गया है. लालू यादव बीमार होते हुए भी गंभीरता से इन चीज को देख रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा डरी हुई है. भाजपा के बड़े मोहरे हैं और वह क्या-क्या कर सकती है ये सबको पता है. तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह पर कार्रवाई होने के संकेत दे दिये हैं.

नीतीश कुमार पर हो रहे हैं व्यक्तिगत हमले 

पिछले दो दिनों से सुधाकर सिंह के बयानों को लेकर महागठबंधन में उबाल है. एक ओर सुधाकर सिंह गठबंधन के नेता नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं तो दूसरी ओर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पलटवार करते हुए लालू राज की याद दिला रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पत्रकारों के सवालों पर यह कहते हुए किनारा कर लिया कि इस मामले को राजद के लोग देखेंगे. नीतीश कुमार के इस बयान के चंद घंटे बाद आये तेजस्वी के बयान बता रहे हैं कि सुधाकर को लेकर राजद कुछ बड़ा फैसला लेने जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version