24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tejashwi Yadav उगते सूरज को अर्घ्य देने पहुंचे गंगा घाट, ऐसे बढ़ाया व्रतियों का उत्साह

Tejashwi Yadav ने छठ को लेकर खास उत्साह दिखाया. वो शाम के अर्घ्य के बाद सुबह के अर्घ्य में भी शामिल हुए. राबड़ी देवी इस वर्ष छठ नहीं कर रही हैं. ऐसे में वो अपनी बड़ी बहन मीसा भारती की सास के छठ में शामिल होने मीनार घाट पहुंचे थे.

Tejashwi Yadav ने छठ को लेकर खास उत्साह दिखाया. वो शाम के अर्घ्य के बाद सुबह के अर्घ्य में भी शामिल हुए. राबड़ी देवी इस वर्ष छठ नहीं कर रही हैं. ऐसे में वो अपनी बड़ी बहन मीसा भारती की सास के छठ में शामिल होने मीनार घाट पहुंचे. उन्होंने केन से गंगा में दूध डालकर अर्घ्य दिया. उपमुख्यमंत्री ने घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा किए गए इंतजाम को लेकर काफी संतोष जताया. साथ ही, प्रदेश के लोगों के मंगल की कामना की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम काफी सुबह ही, घाट पर पहुंच गए थे और व्रतियों का उत्साह बढ़ाया. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

छठ घाट पर अर्घ्य देने के बाद तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपनी तस्वीर शेयर की. साथ ही, लिखा कि सूर्योपासना, सदाचार, समता, प्रेम, आस्था, श्रद्धा, भक्ति, प्रकृति और लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन आज ‘उदीयमान सूर्य’ को अर्घ्य अर्पण करने के साथ पर्व का समापन हुआ. पुन: आप सबों को #छठ_पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. छठ मैया की कृपा सभी पर बनी रहे. जय हो छठी मईया! इससे पहले उन्होंने शाम वाले अर्घ्य का भी फोटो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया था.

खरना की रात किया था औचक निरीक्षण

खरना की रात तेजस्वी यादव बिना किसी सुरक्षा के गंगा घाटों का निरीक्षण करने के लिए निकल गए. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को फोन करके कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट करके राज्य के लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि आज मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ में उन्होंने फोटो भी शेयर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें