30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात को PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव तो जागा अस्पताल प्रशासन, डॉक्टर का वेतन कटा, सफाई कंपनी पर जुर्माना

अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी से गायब डॉ सौरभ सिंह का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. वहीं, स्वास्थ्य मैनेजर व सफाई कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. सफाई करने वाली कंपनी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

पटना. आधी रात को उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के अस्पताल निरीक्षण के बाद पीएमसीएच प्रशासन की नींद खुली है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी से गायब डॉ सौरभ सिंह का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. वहीं, स्वास्थ्य मैनेजर व सफाई कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. सफाई करने वाली कंपनी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

तेजस्वी ने डॉक्टर को खोजा तो पता चला कि खाने गये हैं

मंगलवार को देर रात पीएमसीएच पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहले टाटा वार्ड का चक्कर लगाया. डॉक्टर के चैंबर में गये. उसके बाद कंट्रोल रूम में गये, जहां कोई नहीं था. दो नर्ससोती हुई पायी गयीं. टाटा वार्ड से एक जूनियर डॉक्टर गायब थे, जिनसे तुरंत स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई करने को कहा. तेजस्वी यादव ने इमरजेंसी में डॉक्टरों और नर्सों का उपस्थिति रजिस्टर देखा. ड्यूटी पर सीनियर डॉक्टर की जगह जूनियर डॉक्टर मिले.

पेयजल की टोंटी खोली और पानी का हाल देखा

तेजस्वी ने पूछा- सीनियर डॉक्टर कहां हैं? जवाब मिला- सर, खाना खाने गये हैं. जब डॉ सौरभ सिंह लौटे, तो उन्होंने पूछा- जब आपकी डयूटी रात के 10 बजे से है, तो आप खाना खाकर क्यों नहीं आये? इसकी जगह डयूटी आवर में तीन घंटे खाना खाने के नाम पर अस्पताल से बाहर हैं. उन्होंने दवाओं की सूची मांगी, जो नहीं मिली. घंटों से शव पड़े थे. तेजस्वी ने पूछा, तो बताया गया कि परिजनों को हैंडओवर नहीं किये गये हैं. फिर वाटर कूलर प्लांट पर पहुंचे. यहां शीतल पेयजल की टोंटी खोली और पानी का हाल देखा.

घूम रहे थे कुत्ते, हेल्थ मैनेजर की जगह नर्स कर रही थी नौकरी

इमरजेंसी वार्ड में गंभीर मरीज भर्ती होते हैं, पर उनके आसपास कुत्ते घूम रहे हैं. वार्ड के सामने लावारिस अवस्था में शव पड़ा था. जिसे कोई देखने वाला भी नहीं था. आप लोगों को दिखता हैं कि नहीं. रोस्टर ड्यूटी में कई ड्यूटी गायब क्यों हैं, जब आप लोगों से तत्काल का रोस्टर चार्ट मांगा जा रहा है, तो आप पुराना रोस्टर चार्ट क्यों दिखा रही है. इस तरह की बातें मंगलवार की आधी रात पीएमसीएच पहुंचे डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के निरीक्षण में डॉक्टर व नर्सों से कहीं.

दो घंटे तक मंत्री ने दोनों इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया

निरीक्षण में उन्हें कई किस्म की कमियां मिलीं, जिस पर उन्होंने अधीक्षक समेत कई को फटकार लगायी. इमरजेंसी वार्ड में कुत्ता घूमता देख वह काफी नाराज हुए. वार्डों में सुविधाओं व सफाई का अभाव था. तेजस्वी यादव ने एक-एक कर नर्सों को बुलाया और रोस्टर चार्ट देखा. इसमें कई नर्स गायब थी. खास बात तो यह है कि स्वास्थ्य मैनेजर की जगह नर्स ड्यूटी कर रही थी. दो घंटे तक मंत्री ने दोनों इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें