Loading election data...

बिहार में होली पर शिक्षकों की छुट्टी हुई रद्द तो भड़के तेजस्वी यादव, सीएम से कर दी ये मांग

बिहार में सरकारी शिक्षकों की ट्रेनिंग होली के दिन भी होगी. इस मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है. पूर्व डिप्टी सीएम ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है. जानिए क्या कहा है.

By Anand Shekhar | March 24, 2024 3:27 PM
an image

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. होली के दौरान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 25 से 30 मार्च तक 20 हजार शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. जिसके चलते बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. इस मुद्दे पर अब पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस मामले में सीएम नीतीश कुमार से भी हस्तक्षेप की मांग की है.

Tejashwi Yadav ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

दरअसल, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने कहा है कि एनडीए की बिहार सरकार के आदेशानुसार शिक्षकों को होली के दिन भी उपस्थित रहना है. बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि होलिकोत्सव अथवा होली अवकाश के दिन जब पूरा राज्य होली मना रहा होगा, तब शिक्षक अपने परिवार से दूर रहेंगे. सीएम को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.

बिहार में होली पर शिक्षकों की छुट्टी हुई रद्द तो भड़के तेजस्वी यादव, सीएम से कर दी ये मांग 2

25 मार्च से शिक्षकों के प्रशिक्षण का आदेश

दरअसल, एससीइआरटी द्वारा जारी पत्र के अनुसार सरकारी शिक्षक 25 मार्च से विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इसी दौरान होली भी है यानि शिक्षकों को होली के दिन भी ट्रेनिंग करना होगा. इस संबंद में सभी CTE, DIET, PTEC और BITE संस्थानों के प्रधानाध्यापकों को आदेश जारी कर दिया गया है. विभाग के इस आदेश को लेकर शिक्षक और शिक्षक संघ में आक्रोश है.

शिक्षक संघ ने भी जताया विरोध

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी शिक्षा विभाग द्वारा होली की छुट्टी के दौरान विशेष प्रशिक्षण कराने के निर्णय का विरोध किया है. उन्होंने अपर मुख्य सचिव और एससीइआरटी के निर्देशक सज्जन आर को पत्र लिखकर होली के दिन प्रशिक्षण कार्य को बदलकर दूसरे दिन करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि होली बड़ा त्योहार है. होली के दिन शिक्षकों की ट्रेनिंग आयोजित कराना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग अपने निर्णय को वापस नहीं लेगा, तो कोई भी शिक्षक ट्रेनिंग के लिए नहीं जायेंगे.

Also Read : तेजस्वी यादव का दावा-‘बिहार का रिजल्ट चौंकाएगा’

Exit mobile version