पटना. राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार में शामिल दलों की हिस्सेदारी को लेकर कोई विवाद नहीं है. कांग्रेस की ओर से एक पद की मांग पर पूछे गये सवाल के जबाव में तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार गठन के समय ही इस बात को लेकर सबकुछ तय हो चुका है. कांग्रेस की मांग उस वक्त भी दो मंत्री पद की थी. कांग्रेस को उस वक्त ही यह बता दिया गया था कि जब भी कैबिनेट का विस्तार होगा, उसे एक पद और मिलेगा. यह तो पहले से ही तय है और वो कांग्रेस को मिलेगा. कैबिनेट में किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी, इसपर कोई विवाद नहीं है.
दिल्ली से पटना पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कैबिनेट को लेकर जो बात नीतीश कुमार ने कहा है वो गठबंधन सरकार के काम का तरीका है. नीतीश कुमार की सरकार को सात दलों का समर्थन हासिल है. कुछ कैबिनेट में हैं तो कुछ बाहर से समर्थन दे रहे हैं. ऐसे में जो दल कैबिनेट में शामिल हैं, उस दल के कोटे से कौन मंत्री बनेगा, यह दल के लोग तय करते हैं. कभी कैबिनेट में राजद कोटे से दो मंत्री पद खाली है. उसके लिए राजद को दो नाम तय करना है. मुख्यमंत्री ने यही कहा है.
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार में अभी कैबिनेट विस्तार कोई चर्चा नहीं हुई है. वैसे तेजस्वी ने ये नहीं बताया कि विस्तार कब होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन के अंदर इस बात को लेकर कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है. राजद कोटे से रिक्त हुए दो मंत्री पद को भरा जाना है, जिसके लिए राजद की ओर से जल्द ही मुख्यमंत्री को सूची भेज दी जायेगी. इसे कैबिनेट का विस्तार नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब कैबिनेट का विस्तार होगा तो कांग्रेस को एक पद मिलेगा. यह बात तो पहले ही तय हो चुकी है. तेजस्वी यादव तीन और मंत्री पद की कांग्रेस की मांग पर नोटिस लेने से इनकार कर दिया.
इधर, समाधान यात्रा के समापन पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कैबिनेट में कुछ जगह खाली है. लोग बात कर लेंगे, जब भी चाहेंगे वो हो जाएगा. ऐसा कुछ नहीं है कि काफी खाली है. जिनको हटना पड़ा था वह और एकाध जगह खाली है. और तो कोई वैकेंसी नहीं है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जितना इस बार मंत्री बने हैं, उतना तो शायद ही कभी रहे हों. उन्होंने कहा कि जब इच्छा होगी, तब मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा. कोई खास बात नहीं है.