तेजस्वी यादव सिंगापुर से पटना लौटे, बोले- ‘लालू जी ठीक है, बहन रोहिणी की सेहत में भी हो रहा सुधार’
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद का इलाज करवाकर पटना वापस लौट गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत में अब सुधार है.
पटना. राजद नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना रविवार की देर शाम लौट आये हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत में अब सुधार है. किडनी ने भी काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्य को लेकर उन्होंने कहा कि वो भी तेजी से रिकवरी कर रही है.
बता दें कि कि तेजस्वी सिंगापुर गये थे. वहां वे अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के किडनी प्रत्यारोपण के दौरान मौजूद रहे.
अपनी पार्टी के विधानमंडल सदस्यों के साथ कर सकते हैं बैठक
पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव पार्टी की गतिविधियों और कार्यों में जुटेंगे. जानकारी के मुताबिक दो दिन बाद शुरू होने वाली विधानमंडल कार्यवाही में तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के विधानमंडल सदस्यों की बैठक भी ले सकते हैं.
कुढ़नी उपचुनाव को लेकर बोले- ‘हार-जीत लगी रहती है’
वहीं, पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से कुढ़नी उपचुनाव में मिली हार को लेकर सवाल पूछा, तो तेजस्वी यादव ने कहा कि वहां स्थानीय मुद्दों के कारण हार हुई है हार जीत लगी रहती है. 15 साल तक राजद को हार का सामना करना पड़ा लेकिन पिछले 2 चुनावों से राजद सबसे बड़ी दल बन रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल और एमसीडी चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. एक कुढ़नी को अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकतर जगह उपचुनाव में भी बीजेपी हार गयी है.