24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव का CBI रेड पर फूटा गुस्सा, सबूत के साथ भाजपा पर किया हमला, बोले- बिहारी डरने वाले नहीं

बिहार से लेकर गुरुग्राम तक में दो दिनों से जारी सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि CBI, IT और ED भाजपा की दमाद है. जब कोई भाजपा के खिलाफ सिर उठाता है तो वो उसे डराती है. मगर बिहारी डरने वाले नहीं.

बिहार से लेकर गुरुग्राम तक में पिछले दो दिनों से सीबीआई की कार्रवाई जारी है. इसके खिलाफ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेसवार्ता करके भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा किइस तरह की कार्रवाई कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. भाजपा के तीन दमाद है. CBI, IT और ED. जो इनके खिलाफ जाता है. तो इन जांच ऐजेंसियों के जरिए भाजपा उन्हें डराती है. उन्होंने कहा कि बुधवार को हम फ्लोर टेस्ट में व्यस्त थे. वहीं दूसरी तरफ मेरे मंत्रियों के घर पर रेड की कार्रवाही की जा रही थी. मीडिया में मेरी छवि खराब करने के लिए कहा कि गुरुग्राम एक मॉल में छापेमारी की जारी है. जिसे मेरा मॉल बताया जा रहा था उसमें शेयर बीजीपी के नेताओं का है. उसका उद्घाटन बीजीपी के मुख्यमंत्री ने किया.

एक घंटे में मैंने पता कर लिया डिटेल सीबीआई अभी भी कर रही जांच

तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर हमला करते हुए कहा कि मीडिया में मेरे खिलाफ मेरे मॉल होने की सूचना के साथ रेड की गयी. मगर उस मॉल के मालिक कौन हैं, उसका पेपर हमारे पास है. हमने एक घंटे में पता कर लिया कि मॉल किसका है. सीबीआई को अभी भी जांच कर रही है. ऐसे में सीबीआई को तो मेरा धन्यवाद करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता में कंपनी के शेयर के कागज और उद्घाटन का वीडियो भी प्रस्तुत किया.

सीबीआई मेरे मॉल पकड़ रही थी मैंने बीजेपी का मॉल पकड़ लिया

उपमुख्यमंत्री ने मॉल के कागज दिखाते हुए कहा कि कंपनी के दोनों डायरेक्टर हरियाणा के हैं. हम कैसे शेयर होल्डर हो गए. 31.03.2021 को कंपनी बनायी गयी. नवदीप मालिक हैं और हरियाणा के रहने वाले हैं. इनका कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर है. सीबीआई की टीम गई थी मेरा मॉल पड़कने हमने बीजेपी का मॉल पकड़ लिया. हमने आपके सामने मनोहर लाल खट्टर के तारीफ का पुल बांधने का वीडियो पेश किया है. अब बताएं कि क्या सीबीआई की हिम्मत है कि बीजेपी के मेयर, सांसद और मनोहर लाल खट्टर पर मुकदमा दर्ज करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें