12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआई की रैली में गरजे तेजस्वी यादव, बोले- भाजपा लोगों से नौकरियां छीन रही, हमलोग दे रहे हैं

राजधानी पटना के मिलन हाई स्कूल में सीपीआई की ओर से भाजपा हटाओ देश बचाओ महारैली में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से बिहार में हमारी सरकार बनी है, तब से हम लोग नौकरी देने का प्रयास कर रहे हैं.

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि एक ओर जहां भाजपा सरकारी नौकरियां खत्म कर रही हैं, वहीं बिहार की महागठबंधन सरकार लोगों को नौकरियां बांट रही हैं. राजधानी पटना के मिलन हाई स्कूल में सीपीआई की ओर से भाजपा हटाओ देश बचाओ महारैली में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से बिहार में हमारी सरकार बनी है, तब से हम लोग नौकरी देने का प्रयास कर रहे हैं. अब जब नियुक्ति पत्र बांटने का काम चल रहा है तो देश के सबसे बड़े कलाकार का कलाकारी शुरू हो गया है. देखा देखी वह भी नियुक्ति पत्र बांटने लगे हैं. हमलोगों ने एजेंडा तय कर दिया 2020 के बाद जहां भी चुनाव हुआ हर जगह बेरोजगारी और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव हुआ और इसी पर बात करनी पड़ी.

चुनाव के बाद होगी विपक्षी दलों की बैठक

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी तो एक काम तो हुआ है जो अब तक हिंदू मुस्लिम की लड़ाई करते थे आज वह भी रोजगार की लड़ाई कर रहे हैं. महंगाई की बात कर रहे हैं. अब असल मुद्दे पर बातचीत हो रही है. हम लोगों की अभी पांच राज्यों में चुनाव होना है, इसको लेकर इंडिया गठबंधन के कुछ नेता व्यस्त हैं, जब यह चुनाव खत्म हो जाएगा तो हम लोग आपस में बैठेंगे मीटिंग करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. इतना तो तय है कि देश का मूड बदल रहा है. लोग असली मुद्दे पर आ रहे हैं. अब हम लोग नौकरी बांटने का काम कर रहे हैं तो वो लोग अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं. उनके पास इसके अलावा कहने को कुछ है नहीं. नौकरी दे रहे हैं, उनके पास जब सत्ता थी तो उन्होंने क्यों नहीं दिया.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर हुआ सस्ता, मंत्री संजय झा के प्रयास ने दिखाया रंग, जानें कितनी हुई कटौती

वो उल्टा सीधा कुछ करेंगे ही

वहीं, केजरीवाल को ईडी के समन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे तो यह पहले से ही मालूम था जब से हमने गठबंधन बनाया था तब से ही लग रहा था कि भाजपा वाले परेशान हैं और कुछ ना कुछ उल्टा पुल्टा काम करेंगे ही करेंगे. आप देखिएगा आने वाले समय में बिहार में फिर से ईडी और सीबीआई और इनकम टैक्स की टीम आएगी. इसलिए आप लोगों ने निश्चिंत रहिए इन लोगों से आप कोई डरने वाला नहीं है. भाजपा का लोग जहां सत्ता में नहीं आता है वहां सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स छोड़ देता है. मध्य प्रदेश में क्या हुआ आप लोगों ने देखा, तो यह लोग जब खेल खेल रहे थे बिहार में उल्टा उनके मुंह पर तमाचा मारकर महागठबंधन की सरकार बनाएं और बीजेपी को बाहर किए हैं यहां से.

महंगाई अब उनके लिए डायन नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत की मोदी सरकार गरीबों या आम आदमी की सरकार नहीं है. यह केवल पूंजीपतियों की सरकार है. यह लोग केवल दो-तीन लोगों के लिए काम करते हैं. यह लोग गरीबों के लिए काम नहीं कर रहे हैं, इनका एक काम बता दीजिए, जिसको उन्होंने गरीबों के लिए किया हो. जब कांग्रेस की सरकार थी, तो महंगाई डायन थी. उनको खाए जा रही थी. अब उनको महंगाई डायन नजर नहीं आ रही है. अब क्या लगता है महबूबा और भौजाई, लेकिन बिहार में हम लोगों ने रोजगार का अवसर पैदा किया है और आगे भी करते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें