बिहार में हर मिनट सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच रहा है. एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय ले लिया है. वहीं नीतीश कुमार के पुराने राजनीतिक साथियों ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को एक बड़ा सांकेतिक ट्वीट किया है. उन्होंने वर्ष 2020 में पार्टी के प्रोमोशन के लिए खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो सांग बनाया था. गाने के बोल थे लालू बिना चालू ई बिहार ना होई… इस गाने को ट्वीट करके रोहिणी राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है. वहीं कैप्शन ने बहुत कुछ साफ कर दिया है.
रोहिणी ट्वीटर पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार बिहार की राजनीतिक स्थिति पर ट्वीट कर रही है. उन्होंने करीब एक घंटे पहले ट्वीट किया था कि भोले बाबा की कृपा से होगा चमत्कार, सावन के महीने में, माफ़ीवीरों की टोली का विनाश.. जबकि कल शाम को उन्होंने बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा था कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है.. लोकतंत्र का चीर हरण करना इनके लिए तो बाएं हाथ का खेल है.. मगर जनता इनके नपाक मंसूबे को समझ चुकी है… और आने वाले वर्षों में बिहार ही नहीं पूरे देश से इनका सफाया होना तय है.. इसके साथ ही अन्य कई ट्वीट उन्होंने किए हैं.
रोहिणी के साथ ही लालू यादव की दूसरी बेटी चंदा यादव ने भी बदलाव के संकेत दे दिए है. उन्होंने तेजस्वी यादव की एक तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर पर लिखा गया है- ‘तेजस्वी भव: बिहार’. इस ट्वीट से माना जा रहा है कि बिहार की तस्वीर शायद बदलने की तैयारी हो गई है.