बिहार में नाइट लाइफ विकसित करने के लिए हो रहा काम, बन रहे हैं 5 स्टार होटल, तेजस्वी यादव ने बताया कहां
बोध गया पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग पर्यटकों को राज्य में ज्यादा दिनों तक ठहरा सकें, इसे लेकर काम कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में नाइट लाइफ कैसे विकसित हो, इसको लेकर भी काम कर रहे हैं. बोधगया में दो फाइव स्टार होटल बन चुके हैं, पटना में भी हम तीन नए फाइव स्टार होटल बना रहे हैं.
बोधगया-गया मोक्ष और ज्ञान की धरती हैं. पूरी दुनिया से विभिन्न आर्थिक वर्गों के लोग यहां आते हैं. इस कारण यहां सभी स्तर की सुविधाओं की आवश्यकता है. इसलिए बिहार में पांच फाइव स्टार होटल बनाए जा रहे हैं. इनमें से बोधगया में दो फाइव स्टार होटल बन चुके हैं, पटना में भी तीन नए फाइव स्टार होटल बना रहे हैं और पहले से बने होटल को भी फाइव स्टार प्रमाणीकरण में मदद दे रहे हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में टूर ऑपरेटर्स एवं होटल संचालकों के साथ पर्यटन नीति पर चर्चा करते हुए यह जानकारी दी.
नाइट लाइफ विकसित करने पर कर रहे काम : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि हम लोग पर्यटकों को राज्य में ज्यादा दिनों तक ठहरा सकें, इसे लेकर काम किया जा रहा है. गया-बोधगया ही नहीं बल्कि राजगीर, पटना व वैशाली सहित पूरे प्रदेश में नाइट लाइफ कैसे विकसित हो, इसको लेकर भी काम कर रहे हैं. मार्केट-मॉल-होटल-रेस्तरां आदि को मिला कर शहरों में गतिविधियों का केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. इन सभी योजनाओं से आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में न केवल इजाफा होगा बल्कि इससे हमारी इकोनॉमी भी बेहतर होगी.
पर्यटन सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दे रही सरकार: तेजस्वी
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार सरकार अभी पर्यटन केंद्रों पर सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दे रही है. पर्यटन विभाग ने काफी मेहनत व शोध के बाद राज्य में नयी पर्यटन नीति लायी है, जिसे पिछले दिनों बिहार कैबिनेट में स्वीकृति मिली है. आप जितने भी व्यवसायी वर्ग के लोग हैं, सभी पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए उद्योग लगाएं व पर्यटन नीति के तहत मिलने वाले अनुदान राशि का लाभ उठाएं. न केवल होटल निर्माण, बल्कि थीम रेस्तरां व पार्क, मेडिटेशन सेंटर, गोल्फ कोर्स आदि बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये तक के अनुदान का लाभ दिया जा रहा है.
दलाई लामा से मिले तेजस्वी यादव
इससे पहले तेजस्वी यादव ने दलाई लामा से मुलाकात की व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने दलाई लामा से राज्य की समृद्धि के लिए कामना की व दलाई लामा ने भी डिप्टी सीएम को खादा ओढ़ा कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया. दलाई लामा से मिलने के बाद डिप्टी सीएम महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व पवित्र बोधिवृक्ष को नमन कर राज्य की खुशहाली की कामना की. इसके बाद महाबोधि मंदिर से सटे जयप्रकाश उद्यान को जोड़ने से संबंधित योजना का स्थल निरीक्षण किया व पर्यटन सचिव ने ड्राफ्ट प्लान के माध्यम से उन्हें योजना के संदर्भ में पूरी जानकारी उपलब्ध करायी.
महाबोधि मंदिर भी पहुंचे डिप्टी सीएम
बोधगया के विकास के संदर्भ टूर ऑपरेटरों की बैठक में तेजस्वी ने कहा कि दुनिया भर से आने वाले पर्यटक यहां बेहतर रूप में ध्यान और पूजन कर सके, इसके लिए महाबोधि मंदिर व जेपी उद्यान को एक पुल के सहारे आपस में जोड़ा जा रहा है. इससे मंदिर का परिभ्रमण करने में और सहूलियत बढ़ जायेगी. डिप्टी सीएम ने मंदिर के गर्भ गृह में भगवान बुद्ध को चीवर अर्पित किया व महाबोधि मंदिर प्रबंधन की ओर से बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया.
पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने पर मिलेगा इंसेंटिव
टूर ऑपरेटरों की बैठक में पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने पर्यटन निधि की नीति के विभिन्न बिंदुओं को होटल और टूर संचालकों के समक्ष रखा. सचिव ने बताया कि नयी नीति में हमने निवेशकों के लिए आकर्षण के कई बिंदु बनाएं हैं. 10 करोड़ तक की योजना लगाने पर तीन करोड़ की कैपिटल निधि इंसेंटिव के तौर पर दी जायेगी. 50 करोड़ तक की परियोजना लगाते हैं तो 10 करोड़ तक का इंसेंटिव मिलेगा और यदि 50 करोड़ से 100 करोड़ के बीच कोई निवेश करते हैं तो 25 करोड़ रुपये तक इंसेंटिव की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
आर्थिक तरक्की में मददगार होगी नई पर्यटन नीति
सचिव ने कहा कि पर्यटन नीति को इस प्रकार बनाया गया है जिससे राज्य में आर्थिक तरक्की हो. स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ रोजगार सृजन पर्याप्त मात्रा में हो और पर्यटन के क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास में मदद मिल सके ताकि पर्यटकों की संख्या को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सके.
पर्यटकों की संख्या बढ़े, इसके लिए किया जा रहा काम
कार्यक्रम में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि बोधगया से कनेक्टिविटी काफी अच्छी हो गयी है. राज्य सरकार यहां के विकास को लेकर लगातार काम कर रही है और पर्यटकों को यहां ज्यादा से ज्यादा कैसे इंगेज किया जाए, इसको लेकर भी काम किया जा रहा है.
Also Read: बिहार पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी, होटल-रेस्टोरेंट बनाने पर मिलेगी सब्सिडी, पैदा होंगे रोजगार के एक लाख अवसर
Also Read: बीमार पड़ने पर कहां जायेंगे मंदिर या अस्पताल ? राम मंदिर को लेकर तेजस्वी यादव ने पूछे ये सवाल