Tejashwi Yadav ने अमित शाह की रैली को कॉमेडी-शो करार दिया, बोले- ‘न नेता लगे…न गृहमंत्री दिखे’
Bihar Politics: बिहार के पूर्णिया जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनभावना रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने लालू और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. अब तेजस्वी ने भी गृह मंत्री के रैली को लेकर पलटवार किया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...
Amit shah in bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हुए हैं. पहले दिन अमित शाह ने पूर्णिया में जनभावना रैली को संबोधित किया. बता दें कि अमित शाह की रैली तो सीमांचल इलाके में हो रही है. लेकिन इस सियासी रैली की उमस बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिल रही है. रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. अब तेजस्वी यादव ने अमित शाह की रैली को लेकर पहला बयान दिया है.
‘कॉमेडी शो था रैली’
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह की रैली को एक कॉमेडी शो करार दिया. उन्होंने कहा कि अमित शाह एक भी एंगल से न तो नेता लगे, और न ही गृह मंत्री दिखे. इसके अलावे उन्होंने केंद्र सराकर की विभिन्न योजनाओं की खामियों को भी गिनाया. तेजस्वी ने कहा कि मंच से बिहार के विकास के लिए बड़ी बातों को जनता कई सालों से सुनते आ रही है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि वो (अमित शाह) यहां केवल माहौल बिगाड़ने आए हैं.
‘समाज में जहर और नफरत फैलाना है मकसद’
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे का केवल एक मकसद है. समाज में जहर और नफरत फैलाना है और वो वही कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह को यह बताना चाहिए कि क्या वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे या नहीं? बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा था कि गृहमंत्री बिहार आ रहे हैं, तो वो यही बोलेंगे कि बिहार में जंगलराज आ गया है, वो मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं को भड़काएंगे.
पूर्णिया की रैली में क्या बोले अमित शाह ?
बता दें कि अमित शाह ने पूर्णिया में जनभावना रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हमने देश के माथे पर लगे दाग को धारा-370 को हटाया. क्या यह फैसला गलत था. क्या लालू यादव और नीतीश कुमार धारा-370 हटाए जाने का समर्थन करेंगे. गृह मंत्री ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाए, क्या लालू यादव उस फैसले को सही मानते हैं. इसका जवाब दें.
‘बीजेपी को दिजिए पूर्ण बहुमत, बनाएंगे विकसित बिहार’
गृह मंत्री ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन काल को याद दिलाते हुए कहा कि ‘लालू यादव के राज में रोज फिरौती मांगी जाती थी. हत्याएं होती थी. अपहरण उद्योग चलता था. उन्होंने आगे कहा कि बिहार को फिर से वही पुराने जंगलराज के दौर में ढ़केला जा रहा है. इसलिए एक बार बिहार में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दीजिए. हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे.