बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार से खतरा है. इसलिए बिहार को टारगेट किया जा रहा है. पहले तमिलनाडु से जुड़े मुद्दे पर, फिर बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया. उनके नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. भाजपा मेरे खिलाफ बिना किसी आधार के सीबीआइ और इडी का इस्तेमाल कर रही है. वह लोग मुझे उलझाये रखना चाहते हैं. मेरी छवि खराब करना चाहते हैं. बुधवार को राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित आंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम के समापन समारोह में कही.
तेजस्वी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे लोग झूठ के मैन्युफेक्चरर, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने गंगा -यमुनी संस्कृति को कायम रखा है. बिहार में सरकार गिराने की उनकी साजिश को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर हम लोगों ने सफल नहीं होने दी. अभी लड़ाई लंबी है. हम लड़ते रहे हैं. देश में समान सोच के साथियों को एकजुट करने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अच्छी पहल की है. इसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की राजद नेता लालू प्रसाद ने भी तारीफ की है. इसे अब गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम के अंतिम दिन वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक लक्षमण यादव ने संबोधित किया. वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता एवं लक्षमण यादव को सम्मानित किया गया.
Also Read: बिहार में गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड, तो सीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि के अगले चरण में 26 अप्रैल से दो मई तक राज्य के सभी 101 अनुमंडंलों में आंबेडकर परिचर्चा आयोजित की जायेगी. परिचर्चा में पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री वृशिण पटेल , श्याम रजक व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता भी मौजूद थे.