महागठबंधन की पूर्णिया रैली : तेजस्वी यादव का BJP पर करारा अटैक, बोले- भाजपा नेता लीडर नहीं, डीलर बन गए हैं
डिप्टी सीएम ने पूर्णिया रैली में कहा कि जो बीजेपी के साथ जाता है वो राजा हरिशचंद्र हो जाता है. जो उसके खिलाफ है उसके घर पर रेड पर जाता है. मगर नीतीश कुमार इन बातों से डरे नहीं और हमेशा भाजपा से लड़े है.
महागठबंधन की महारैली में आज समर्थकों का भारी जुटान हुआ है. पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर करारा अटैक किया है. उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके पिता लालू यादव ने कभी सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटना नहीं टेका और न ही उनका बेटा सांप्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेकेगा. बल्कि महागठबंधन के सभी दलों के साथ मिलकर सांप्रदयिक ताकतों को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे.
बीजेपी के नेता लीडर नहीं डीलर बन गए हैं
भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा में अब कोई लीडर नहीं बचा, सब डीलर हो गए हैं. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर कहा कि बिहार के लोग बिकाऊ नहीं, टिकाऊ हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बात कही गयी थी, लेकिन अब वो इससे पीछे हट रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के सभी विकास कार्य गुजरात में ही हो रहे हैं, ऐसे में सवाल तो उठेगा ही.
नीतीश कुमार ने बीजेपी को सिखाया सबक
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जो बीजेपी के साथ जाता है वो राजा हरिशचंद्र हो जाता है. जो उसके खिलाफ है उसके घर पर रेड पर जाता है. मगर नीतीश कुमार इन बातों से डरे नहीं और हमेशा भाजपा से लड़े है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन में वापसी कर बीजेपी को सबक सिखाया है. उन्होंने बिहार में महाराष्ट्र जैसी साजिश को नाकाम कर दिया.
देश की तरह है महागठबंधन
अपने सम्बोधन में तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह बिहार में महागठबंधन है उसी तरह देश में गठबंधन है. जैसे देश में अलग-अलग भाषा, खाना और संस्कृति होने के बाद भी अनेकता में एकता है. उसी तरह महागठबंधन में अलग-अलग पार्टियां हैं, अलग-अलग विचारधारा है. झंडे का रंग भी अलग है, मगर हम एक हैं, और यही महागठबंधन की पहचान है.