‘इतनी देर तक हमको बीबी भी नहीं पहना सकी शेरवानी…’ जानें Tejashwi Yadav ने क्यों कही ऐसी बातें
Bihar politics: कटिहार जिला स्थित अलकरीम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में ऐसी बातें कहीं कि वहां मौजूद हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर....
Tejashwi Yadav: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीते दिनों कटिहार जिला स्थित अलकरीम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. यहां अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव काफी खुश नजर आए. संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने ऐसी बातें कही कि वहां मौजूद हर कोई सुनकर दंग और हंस-हंसकर लोटपोट हो गया. दरअसल, दीक्षांत समारोह में तेजस्वी यादव ने पारंपरिक गाउन पहना था. जिस पर तेजस्वी ने हंसते हुए कहा कि कुलाधिपति की जिद पर उन्होंने गाउन पहना है, इतनी देर तक उन्होंने अपनी शादी में भी शेरवानी नहीं पहनी थी.
‘पत्नी के कहने पर पहना था शेरवानी’
दीक्षांत समारोह के मार्च पास्ट में परंपरागत गाउन पहने मंच पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने कभी शेरवानी नहीं पहनी थी. उनकी पत्नी ईसाई धर्म से आती हैं. शादी और उसके बाद उनकी पत्नी ने शेरवानी पहनने की सलाह दी थी. उस दौरान भी उन्होंने शेरवानी नहीं पहनी थी. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि परिवार वालों और पत्नी की जिद पर उन्होंने जीवन में केवल एक बार शेरवानी पहनी थी. वह भी महज चंद मिनटों के लिए. तेजस्वी यादव के साथ शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर भी मौजूद थे.
‘अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी दूर की जाएगी’
दीक्षांत समारोह में तेजस्वी यादव राजनीतिक बातें करने से बचते दिखे. नपे-तुले अंदाज में उन्होंने अपनी बातें कही. राज्य के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी दूर की जाएगी. लगभग डेढ़ लाख से अधिक रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनको हर वादा याद है. युवा धैर्य रखें.
तेजस्वी के साथ शिक्षा मंत्री व अन्य रहे मौजूद
गौरतलब है कि अलकरीम विश्वविद्यालय में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां तेजस्वी यादव ने विश्वविद्यालय कैंपस में नवनिर्मित भवन, हृदय रोगियों के सर्जरी हेतु कैथ लैब आदि का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के अलावे राज्य शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार, रजिस्ट्रार वजैनउद्दीन अंसारी, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.