20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में तेजस्वी यादव बोले- ‘लालटेन-तीर एक ही है…कोई अंतर नहीं, 10 लाख नौकरी देंगे’

kudhni by-election 2022: कुढ़नी के केरमा खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा एक बार फिर से दस लाख नौकरी देने की बात को दोहराया.

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव: केरमा खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले बार आप लोगों ने लालटेन छाप पर वोट देकर जीत दिलाया था. इस बार भी पूरी उम्मीद है कि लोग तीर छाप पर वोट देकर विजयी बनायेंगे. लालटेन और तीर एक है. इसमें कोई अंतर नहीं है.

2024 के चुनाव को लेकर डरी बीजेपी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि महागठबंधन के नेतृत्व में सातों पार्टी मनोज कुशवाहा को प्रत्याशी के रूप में चुना है. अपील है कि एक-एक वोट देकर जीत दिलाये. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोग समाज में जहर घोलने और ठगने का काम कर रहे है. जो लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है. अभी से 2024 के चुनाव को लेकर वैसे लोग डर गये है.

देंगे दस लाख नौकरी

तेजस्वी ने नौकरी को लेकर भी एक बार फिर से खुले मंच से घोषणआ की. उन्होंने कहा कि हमने जो 10 लाख नौकरी का जो वादा किया था, इस बारे में 15 अगस्त को घोषणा हो चुकी है. हर एक काम पूरा होगा.

लालू यादव का नाम लेकर किया भावुक अपील

उन्होंने यह भी बताया कि लालू प्रसाद यादव ने भी कुढ़नी की जनता के लिये संदेश भेजा है. चुनाव के दिन ही सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है. कुढ़नी की स्थिति के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया, जीत रहे है. बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. हर घर बिजली पानी पहुँचायी गयी है. यह भी स्पष्ट किया कि हम लोग डरने वाले नहीं है. सातों दल एकजुट है. अगले चुनाव में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें