विपक्षी दलों की बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने कहा, सत्ता किसी की बपौती नहीं, जो आता है वह जाता है
तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि इस बार चुनाव मोदी के नाम पर नहीं, जनता के मुद्दों पर होंगे. आगामी लोक सभा चुनाव किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं होगा. जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. वह परिवर्तन करेगी.
पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक होने जा रही है. इस बैठक को लेकर शहर में जोर शोर से तैयारी चल रही है. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस बैठक को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. जानकारों का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दल एक साथ आ रहे हैं. वहीं इस बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि इस बार चुनाव जनता के मुद्दों पर होगा, किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं.
चुनाव मोदी के नाम पर नहीं, जनता के मुद्दों पर होंगे
तामिलनाडु से पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने बयान कहा है कि सत्ता किसी की बपौती नहीं है. जो आज है, कल उसे जाना होगा. जो आता है वह जाता है. कभी हम भी सत्ता में थे. किसी को गलत फहमी नहीं होना चाहिए. इसी तर्ज पर केंद्र में भी बड़ा बदलाव होगा. जनता ने मन बना लिया है. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि इस बार चुनाव मोदी के नाम पर नहीं, जनता के मुद्दों पर होंगे. आगामी लोक सभा चुनाव किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं होगा. जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. वह परिवर्तन करेगी.
बिहार में हो रही बैठक बदलाव का संकेत
तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी नेता एकजुट हैं. वे आ रहे हैं. सभी अपनी-अपनी बात रखेंगे. यह बैठक पहली और अंतिम नहीं हैं. इसके बाद और भी कई बैठक होंगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हो रही बैठक एक बदलाव का सकेत है. इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. अब तेजस्वी यादव के इस बयान से तो यही लगता है है कि विपक्षी दलों की बैठक में आम जनता से जुड़े मुद्दों को ज्यादा तरजीह दी जाएगी.