तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा! यहां होगा देश का सबसे खूबसूरत स्टेडियम, स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का भी निर्माण जल्द
बिहार में खेल के विकास को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ग्राउंड लेवल पर काम करते रहे हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो अपना क्रिकेट से प्रेम भी दिखाने से पीछे नहीं रहते. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्पोर्टस कॉन्क्लेव 2.0 का उद्घाटन किया.
बिहार में खेल के विकास को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ग्राउंड लेवल पर काम करते रहे हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो अपना क्रिकेट से प्रेम भी दिखाने से पीछे नहीं रहते. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (Bihar State Sports Authority) के द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्पोर्टस कॉन्क्लेव 2.0 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो खुद क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं. इसलिए खेल के लिए हमारे मन में खास जगह है. खिलाड़ियों की परेशानी को भी समझते हैं. यहां से खिलाड़ी जब बाहर के राज्यों में जाते हैं तो सोचते हैं कि हमारे राज्य में ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं हो सकती. अब महागठबंधन की सरकार है तो काम करने का मौका मिला है.
मोइनुल हक बनेगा देश का सबसे खूबसूरत स्टेडियम
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिले और इंफ्रास्ट्रक्चर मिले इसके लिए रोड मैप बनाकर काम किया जा रहा है. इस रोड मैप को अब केवल जमीन पर उतारना है. उन्होंने घोषणा की कि पटना के मोइनुल हक को देश के सबसे खूबसूरत स्टेडियम के रुप में विकसीत किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो बिहार के स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते ये घोषणा कर रहे हैं कि यहां के खिलाड़ियों के लिए एक स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का भी निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सरकार हर सुविदा देगी.
Also Read: बिहार: सीएम नीतीश कुमार से देर रात मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, इन अहम मुद्दे पर हुई बात
खिलाड़ियों की अनदेखी से विकास संभव नहीं: तेजस्वी
दो दिवसीय स्पोर्टस कॉन्क्लेव 2.0 का उद्घाटन करते हुए तेजस्वी यादव ने खिलाड़ियों की एक बड़ी समस्या पर भी बात की. उन्होंने कहा कि खेल कूद की चीज महंगी हो रही है. इसपर हम विचार कर रहे हैं. सरकार ध्यान देगी कि खिलाड़ियों को तकलीफ ना हो. उन्होंने कहा कि बिहार में खेल को अभी लंबा सफर तय करना है. हम बिहार के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है. मगर ध्यान देने की बात ये है कि खिलाड़ियों की अनदेखा करने से डेवलपमेंट नहीं होगा. कार्यक्रम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष और खेल मंत्री भी शामिल थे.
रिपोर्ट: साक्षी शिवा