18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा! बिहार के PHC में दो शिफ्टों में चलेगी ओपीडी, ANM के प्रोमेशन का रास्ता हुआ साफ

Bihar: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा लगातार ग्राउंड लेवल पर काम किया जा रहा है. इसका असर राज्य के कुछ जिलों में दिखने भी लगा है. राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में भी इसका असर दिख रहा है.

Bihar: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा लगातार ग्राउंड लेवल पर काम किया जा रहा है. इसका असर राज्य के कुछ जिलों में दिखने भी लगा है. राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में भी इसका असर दिख रहा है. ऐसे में अब तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है. वहीं. अब मेडिकल कॉलेजों और सदर अस्पतालों के बाद अब प्रखंड स्तर तक के अस्पतालों में भी दिन में दो बार ओपीडी की सेवा शुरू होगी. यह जानकारी सदन के बाहर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने दी. इससे पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधान परिषद में कहा कि मेडिकल कॉलेजों और सदर अस्पतालों में दो पाली में ओपीडी शुरू होने से मरीज इलाज के बाद रिपोर्ट उसी दिन दिखा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डायबिटीज और बीपी की तीन दिनों की जगह 30 दिन की दवा मिलेगी. वे वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक पर जवाब दे रहे थे. तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान भाजपा के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया.

आशा-ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मानदेय

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधान परिषद में कहा कि मरीजों को रेफर करने के लिए गाइडलाइन बनायी गयी है. मॉडल अस्पताल बनाये जायेंगे. इसकी शुरुआत सहरसा में हो चुकी है. मॉडल अस्पताल में हेल्प डेस्क, मेडिसिन बोर्ड का स्क्रीन लगा होगा. हेल्प डेस्क से मरीजों को अस्पताल में सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी. साथ ही मेडिसिन बोर्ड के स्क्रीन से उपलब्ध दवाइयों की जानकारी मिल सकेगी. वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक पर जवाब के दौरान उन्होंने कहा कि आशा-ममता का मानदेय बढ़ाने पर विभाग विचार कर रहा है. एएनएम के लिए स्टेट कैडर बनाने की योजना है. इससे महिलाओं को अपने चुने हुए जगह पर स्थानांतरित किया जायेगा. डॉक्टर के लिए भी ऐसी व्यवस्था हो सकेगी. हर जिले में पांच उपस्वास्थ्य केंद्र बनेंगे. इस पर 1754 करोड़ की लागत आयेगी. 11 जिलों में नये ट्रामा सेंटर खोले जायेंगे.

Also Read: ‍लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के सपने में मुलायम सिंह के बाद दिखे भगवान कृष्ण! अब किया ये काम..
बिहार में बनेगा हेल्थ मैनेजमेंट कैडर

तेजस्वी ने कहा कि हेल्थ मैनेजमेंट कैडर बनाया जा रहा है. 55 हजार पदों को कैडर के तहत लाया जायेगा. इसमें डॉक्टर, नर्स सहित विभिन्न प्रकार के हेल्थ मैनेजर शामिल हैं. मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूशन के निगरानी की व्यवस्था की जायेगी. इमरजेंसी कैडर बनाया जा रहा है. इससे हड़ताल के समय मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. वेंडिंग और इन्सुलेटर मशीन सभी संस्थानों में लगायी गयी है. अब तक 193 वेंडिंग और 98 इन्सुलेटर मशीन लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें