15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने आखिर किसके लिए कहा- इसकी तारीफ शाहरुख खान भी कर चुके हैं, जानें

ज्ञान भवन में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की 101वीं गवर्निंग काउंसिल मीट और टेक्निकल सेमिनार का आयोजन शनिवार को हुआ था. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि करीब दो साल पहले शाहरूख खान का इसमें कार्यक्रम हुआ था. शाहरूख खान ने भी उसकी तारीफ की थी. जानें किसकी तारीफ किए थे.

पटना. राजधानी पटना में ज्ञान भवन में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की 101वीं गवर्निंग काउंसिल मीट और टेक्निकल सेमिनार का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में बने बापू सभागार की चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि करीब दो साल पहले शाहरूख खान का इसमें कार्यक्रम हुआ था. बापू सभागार को देखकर शाहरूख खान ने भी उसकी तारीफ की थी.

‘शाहरूख खान ने भी उसकी तारीफ की थी’

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार गरीब राज्य जरूर है, लेकिन यहां के बेहतर भवन निर्माण में इंजीनियर के साथ यहां के गरीब मजदूरों का भी योगदान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार सभी का ख्याल रख रही है. उन्होंने सरदार पटेल भवन की भी तारीफ की. सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में बने बापू सभागार की चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि करीब दो साल पहले शाहरूख खान का इसमें कार्यक्रम हुआ था. बापू सभागार को देखकर शाहरूख खान ने भी उसकी तारीफ की थी.

पटना में कोई फाइव स्टार होटल नहीं है- तेजस्वी यादव

साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि राज्य सरकार जल-जीवनहरियाली के तहत काम कर रही है. पटना में जमीन की कमी है और कोई फाइव स्टार होटल नहीं है, आबादी बढ़ रही है, इसको देखते हुए भी काम हो रहा है. इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने भवनों के मामले में रिसर्च सेंटर बनाने के लिए पटना में सरकार से सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इसका फायदा बिहार सहित देश को होगा. इस कार्यक्रम में भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आर्थिक विकास के आधारभूत संरचना आवश्यक है. इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, सरदार पटेल भवन आदि का निर्माण करवाया. वहीं, इस दौरान कई लोगों ने भी अपनी बात रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें