पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लीड करेंगे. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हु कहा कि इन्हें ही महागठबंधन को आगे बढ़ना है. महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान सीएम ने उक्त बातें कही.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि जाति- धर्म व विचारधारा के आधार भेदभाव नहीं करना है. न्यायपूर्ण कार्य करने की जरूरत है. नया बिहार बनाना है. बिहार के गर्व के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.
सबसे गरीब राज्य होने के बाद भी बिहार सबसे अधिक नौकरी दे रहा है. जितने भी रिक्त पद हैं, उनको जल्दी-से-जल्दी भरेंगे ताकि अन्य लोगों को भी नौकरी मिल सके. बहुत जल्दी बिहार के युवाओं को अच्छी खबर मिलेगी.
तेजस्वी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले तो देश के टॉप फाइव राज्य में शामिल हो जायेगा. नीतीश कुमार देश में सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. ये टीम के कप्तान हैं. अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ काम करना ही हमारी सरकार का सिद्धांत है.
नीतीश कुमार ने एक बार फिर खुद के पीएम रेस में न होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट 2024 में भाजपा को हटाना है ना कि प्रधानमंत्री बनना है. मालूम हो कि अगस्त में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया था.