जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने के लिए PM Modi से क्यों नहीं मिलते CM नीतीश? तेजस्वी यादव के सवाल पर मिला ये जवाब

जननायक कर्पूरी ठाकुर (Jananayak Karpoori Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने जाने की मांग को लेकर बिहार में सियासत (Bihar Politics) तेज हो गयी है. सोमवार को इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज कसा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने भी पलटवार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 7:16 PM

जननायक कर्पूरी ठाकुर (Jananayak Karpoori Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने जाने की मांग को लेकर बिहार में सियासत (Bihar Politics) तेज हो गयी है. सोमवार को इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज कसा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने भी ‘पलटवार’ किया.

ये सब कुछ हुआ ट्विटर पर. दरअसल, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. तो वहीं, इस काम में हो रही देरी की वजह से नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की हमारी पुरानी मांग है. लेकिन बिहार से एनडीए के 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद डबल इंजन सरकार जननायक को भारत रत्न क्यों नहीं दे रही है? क्या इसलिए कि वो वंचित समूह से संबंध रखते है? सीएम इसके लिए विशेष रूप से पीएम से क्यों नहीं मिलते?

तेजस्वी यादव के इस ट्वीट के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- ‘हमने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए अपनी अनुशंसा केन्द्र सरकार को पहले ही भेज दी है. इससे पहले भी वर्ष 2007, 2017, 2018 एवं 2019 में भारत रत्न के लिए इनके नाम की अनुशंसा की गई थी. हमारी ख्वाईश है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किया जाय.’

गौरतलब है कि राज्य में जननायक को भारत रत्न दिये जाने की मांग लगातार उठ रही है. कई दलों ने इसकी मांग की है. राज्य सरकार इसके पूर्व चार बार अपनी अनुशंसा केंद्र को भेजी है. केंद्र सरकार को इस पर निर्णय लेना है.

Next Article

Exit mobile version