तेजस्वी यादव, संजय झा समेत कई मंत्रियों ने शपथ लेते ही संभाला कामकाज, कहा – विकास ही पहली प्राथमिकता

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया. कैबिनेट की बैठक के एक घंटे पहले वह स्वास्थ्य विभाग पहुंच कर अन्य तीन विभागों पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास विभाग और ग्रामीण कार्य विभागों का प्रेजेंटेशन देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2022 8:40 AM

पटना. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया. कैबिनेट की बैठक के एक घंटे पहले वह स्वास्थ्य विभाग पहुंच कर अन्य तीन विभागों पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास विभाग और ग्रामीण कार्य विभागों का प्रेजेंटेशन देखा. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सभी योजनाएं समय पर पूरी होंगी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई उनके एजेंडे में हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जितनी भी योजनाएं चलायी जा रही है उसको पूरा किया जाना है. उन्होंने कहा कि राज्य में 20 लाख रोजगार की योजना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से मुहर लगा दी है.

जल-जीवन-हरियाली अभियान प्राथमिकता : तेज प्रताप

तेजप्रताप यादव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा है कि जल-जीवन-हरियाली अभियान पर तेजी से काम उनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में अपना योगदान देंगे.

सीएम कीप्राथमिकता को पूरा करेंगे : संजय

सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को मंत्री पद का शपथ लेने के बाद जल संसाधन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने प्राथमिकता के बारे में बताया है कि बिहार में बाढ़ के प्रभाव को निरंतर कम करना और नदी जल का बेहतर प्रबंधन करते हुये अधिक से अधिक क्षेत्र में सिंचाई का पानी पहुंचाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता है. विभाग इसे धरातल पर उतारने के लिए तत्पर है.

सहकारिता से जोड़े जायेंगे किसान : सुरेंद्र

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव का कहना है कि मुझे सहकारिता विभाग के मंत्री का दायित्व सौंपा है. इसके लिए मैं लालू प्रसाद और पार्टी का अभारी हूं. सहकारिता विभाग कृषकों की आत्मा है. मेरा प्रयास होगा की सहकारिता के माध्यम से हर कृषक इस आंदोलन से जुड़े. कृषि उत्पादन है उसमें बढ़ोतरी हो. मंत्री मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के मौके पर बोल रहे थे. योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन करना भी प्राथमिकता में गिनाया. विभागीय सचिव बन्दना प्रेयषी ने मंत्री का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version