पटना में भाजपा के खिलाफ 15 राजनीतिक दलों के नेता करेंगे बैठक! तेजस्वी यादव ने कहा- ‘डरी हुई है भाजपा..’
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और पटना में विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक 23 जून को होने जा रही है. इस बैठक को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. जानिए क्या बोले..
मिशन 2024 को लेकर पटना में विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं का बड़ा जुटान पटना में आगामी 23 जून को होने जा रहा है. इस बैठक में जदयू, राजद, कांग्रेस, टीएमसी, सपा, शिवसेना, एनसीपी समेत वाम दलों व अन्य सियासी दलों के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. जिसे लेकर अब प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने लगा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस बैठक का जिक्र करते हुए भाजपा पर हमला बोला है.
लगभग 15 पार्टियां बैठक में आ रही- बोले तेजस्वी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि भाजपा के लोग 2024 को लेकर डरे हुए हैं. पटना में 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि लगभग 15 पार्टियां बैठक में आ रही हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी पार्टियों से केवल प्रतिनिधि नहीं बल्कि खुद पार्टी के नेता भी आ रहे हैं.
Also Read: पटना में एकसाथ दिखेंगे एक दूसरे के धूर विरोधी रहे नेता, 23 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक होगी बेहद खास
बैठक के बाद क्या होगा?
23 जून की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जून खरगे और राहुल गांधी दोनों आ रहे हैं. इससे पहले बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत सभी लोगों की कोशिश थी कि अधिक से अधिक विपक्ष को गोलबंद करके साथ बैठकर रणनीति तय की जाए. बैठक के बाद एक ठोस परिणाम सामने आएगा.
वे(BJP) 2024 को लेकर डरे हुए हैं।लगभग 15 पार्टियां बैठक में आ रही हैं और सभी पार्टियों के सिर्फ प्रतिनिधित्व नहीं नेता भी आ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जून खरगे और राहुल गांधी दोनों आ रहे हैं: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना pic.twitter.com/BdAXgeOW0j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
ये नेता करेंगे शिरकत…
बताते चलें कि बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ललन सिंह व तेजस्वी यादव ने बताया था कि पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी और इस बैठक में बिहार से महागठबंधन के नेताओं के अलावे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन, सीपीएम के सीताराम येचुरी, दीपंकर भट्टाचार्य और डी राजा शामिल होंगे.
12 जून को होनी थी बैठक
पहले बैठक की तिथि 12 जून तय की गयी थी लेकिन इसे टालना पड़ा. ललन सिंह इसकी वजह बताते हुए बोले कि उस तिथि को यहां आने में कई नेताओं को असुविधा हो रही थी. इसलिए अब तय हो गया है कि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी. इसके लिए सभी दलों की सहमति मिल गयी है.
Published By: Thakur Shaktilochan