स्वास्थ्य विभाग को लेकर Tejashwi ने चौंकाने वाला किया खुलासा,कहा-705 डॉक्टर 6 महीना से हैं ड्यूटी से गायब
तेजस्वी यादव ने कहा कि 705 डॉक्टर छह महीना से ड्यूटी से गायब हैं. सभी को सरकार के तरफ से वेतन भी मिल रहा है. ये मामला अभी मेरे पास आया है.
पटना. महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य विभाग तेजस्वी यादव खुद अपने हाथों में रखे हैं. विभाग की व्यवस्था ठीक करने को लेकर वो काफी सक्रिय भी दिख रहे हैं. हाल ही में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पीएमसीएच पहुंचे थे. वहीं, एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 705 डॉक्टर छह महीने से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं. सभी पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
705 डॉक्टर छह महीना से ड्यूटी से गायब
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक मामला अभी मेरे पास चौंकाने वाला आया है. प्रदेश के एक डॉक्टर 12 सालों से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं और वो लगातार वेतन भी उठा रहे हैं. ये मामला अभी मेरे पास आता है. इसके अलावा 705 डॉक्टर छह महीना से ड्यूटी से गायब हैं. सभी को सरकार के तरफ से वेतन भी मिल रहा है. इन मामलों पर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.
’60 दिनों का वक्त दिया गया है’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार इसको लेकर सख्त है. इन मामलों में कार्रवाई के लिए नियम बनाए जा रहे हैं. छह माह से अनुपस्थित ऐसे सभी डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए नियम बनाए जा रहे हैं. इसको लेकर सरकार सजग है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले इन सभी समस्या को लेकर सभी जिले के सिविल सर्जन को बैठक के लिए बुलाया गया था. बैठक में सभी को कई निर्देश भी दिया गया. मूलभूत समस्याओं को ठीक करने के लिए 60 दिनों का वक्त दिया गया है.
प्रत्येक जिला में बनेगा मेडिकल कॉलेज- Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी जिले के सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जिले में ही मेडिकल के सभी मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराए. जिससे पीएमसीएच पर बोझ कम हो. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि जल्द स्वास्थ्य विभाग में लाखों की बहाली करने की तैयारी चल रही है. सरकार सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख 60 हजार बहाली करने की तैयारी कर रही है. इससे विभाग का काम सुचारू रूप से चल सकेगा. वहीं, प्रत्येक जिला में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की भी योजना बनाई जा रही है.