बागियों पर नरम हुए तेजस्वी यादव, पार्टी से निकाले गये लोगों के लिए खुला राजद का दरवाजा
राजद नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बागियों पर नरमी दिखायी है. राष्ट्रीय जनता दल ने सत्ता में आते ही पार्टी ने बागियों को बड़ी राहत दी गयी है. विधानसभा के समय पार्टी विराधी गतिविधियों में शामिल होनेवाले नेताओं के लिए पार्टी का दरबाजा एक बार फिर खुल सकता है.
पटना. राजद नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बागियों पर नरमी दिखायी है. राष्ट्रीय जनता दल ने सत्ता में आते ही पार्टी ने बागियों को बड़ी राहत दी गयी है. विधानसभा के समय पार्टी विराधी गतिविधियों में शामिल होनेवाले नेताओं के लिए पार्टी का दरबाजा एक बार फिर खुल सकता है.
जगदानंद सिंह ने जारी किया आदेश
तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को घर वापसी का मौका दिया है. दरअसल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव 2020 और विधान परिषद चुनाव 2021 में पार्टी से निष्कासित से नेताओं और कार्यकर्ताओं को अब निष्कासन मुक्त कर दिया गया है.
छह साल तक नहीं मिलेगा कोई पद
इस आदेश में जगदानंद सिंह ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि निष्कासन मुक्त होने के बावजूद बाकी अवधि के लिए किसी भी पद पर उन्हें वापस नहीं लिया जाएगा. ऐसे नेता जो 6 साल या किसी अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित किये गए हों, वह निष्कासन मुक्त तो हो जाएंगे, लेकिन बाकी अवधि के लिए उन्हें पद पर रहने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे नेताओं को घर वापसी के बाद केवल राजद का सदस्य बनकर रहना होगा.
संगठन चुनाव को लेकर की बैठक
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल में इस वक्त संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. संगठन चुनाव को देखते हुए ही बागी नेताओं को पार्टी ने मौका दिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम ही प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे और संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी.
संगठन चुनाव की प्रक्रिया में बागी नेताओं को मौका
इस बैठक के बाद ही जगदानंद सिंह ने यह आदेश जारी किया है. पार्टी के इस फैसले की जानकारी राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ साथ सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दे दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि संगठन चुनाव की प्रक्रिया में बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मौका मिल पाएगा. राजद के सदस्य के तौर पर वह अपनी सहभागिता निभा पाएंगे.