Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास मत के खिलाफ राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर से पाला नहीं बदलेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार को हमेशा दशरथ की तरह माना. मुझे नहीं पता कि किस वजह से वह महागठबंधन को धोखा देने को मजबूर हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में महागठबंधन सरकार से डरी हुई थी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमेशा पिता जैसा माना है और उन्हें नहीं पता कि किस वजह से वह ‘महागठबंधन’ छोड़कर भाजपा के साथ जाने के लिए मजबूर हुए. विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेजस्वी ने रिकॉर्ड नौवीं बार और पांच साल के कार्यकाल के भीतर तीसरी बार शपथ लेने को लेकर भी मुख्यमंत्री पर तंज कसा और कहा कि ऐसा उदाहरण पहले कभी नहीं देखा गया.
Also Read: नीतीश को लेकर तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल, पढ़िए क्यों कहा आपकी लड़ाई अब आपका भतीजा लड़ेगा… Also Read: बिहार विधानसभा के अंदर RJD के साथ हो गया खेला, 3 विधायक सत्ता पक्ष के साथ जाकर बैठे, तेजस्वी ने किया विरोध