15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी की प्रतिमा पर दिखी गंदगी तो तेजस्वी यादव जेब से रुमाल निकाल करने लगे सफाई, वीडियो हुआ वायरल

गांधी की प्रतिमा के साथ बिहार का बहुत गहरा संबंध रहा है. गांधी की पहली प्रतिमा बिहार के कामेश्वर सिंह ने वायसराय को उपहार में दी थी, तो गांधी की सबसे ऊंची प्रतिमा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में स्थापित की है. भारत में गांधी की प्रतिमा की देखरेख को लेकर खबरें आती रहती हैं.

पटना. गांधी की प्रतिमा के साथ बिहार का बहुत गहरा संबंध रहा है. गांधी की पहली प्रतिमा बिहार के कामेश्वर सिंह ने वायसराय को उपहार में दी थी, तो गांधी की सबसे ऊंची प्रतिमा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में स्थापित की है. भारत में गांधी की प्रतिमा की देखरेख को लेकर खबरें आती रहती हैं. ऐसे में गांधी जयंती से एक दिन पहले राजद की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है. शेयर वीडियो में राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गांधी की प्रतिमा साफ करते दिखाई देते हैं.

राजद ने जारी किया वीडियो

राजद की ओर से जारी इस वीडियो में बताया गया है कि यह विडियो लंदन का है. यह वीडियो तब का है जब तेजस्वी यादव विदेश यात्रा में इंग्लैंड गये थे. राजद की ओर से जारी यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. यूजर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की इस भावना की तारीख कर रहे हैं. यूजर का कहना है कि तेजस्वी यादव की यह सोच उनकी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और गांधीवादी नीतियों में उनकी आस्था और श्रद्धा को दर्शाता है.

मई माह का है वीडियो

राजद ने करीब 45 सकेंड के इस वीडियो को जारी करते हुए लिखा है कि मई महीने में जब राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इंग्लैंड में एक व्याख्यान देने के लिए देश के वरिष्ठ नेताओं के साथ लंदन गये थे. इस दौरे में उनके साथ सांसद मनोज झा भी लंदन गये थे. तेजस्वी को वहां ब्रिटिश पार्लियामेंट में संवाद और संबोधन देना था.

पार्लियामेंट स्क्वायर पर लगी राष्ट्रपिता की कांस्य प्रतिमा

इसी क्रम में लंदन भ्रमण के दौरान ही राजद नेता तेजस्वी यादव को वेस्टमिंस्टर स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर पर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा दिखी. प्रतिमा देखकर वो सहसा बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रतिमा के करीब पहुंचे. प्रतिमा के करीब जाने पर तेजस्वी यादव ने पाया कि बापू की प्रतिमा पर काफी गंदगी है. इसके बाद तेजस्वी ने अपनी जेब से उजला रुमाल निकाला और उसे साफ करने में जुट गये.

क्यों है ये प्रतिमा खास

गांधी की यह प्रतिमा पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में स्थित ब्रिटिश संसद के सदनों के ठीक सामने लगायी गयी है. संयोग ही कहिये कि बापू की इस प्रतिमा ठीक बगल में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की प्रतिमा है. एक वक्त चर्चिल ने गांधी को ‘अर्द्धनग्न फकीर’ कहा था. आज पार्लियामेंट स्क्वायर पर लगी तमाम प्रतिमाओं में गांधी इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी प्रशासनिक पद पर नहीं रहे हैं. गांधी की प्रतिमा के पास ही नेल्सन मंडेला की प्रतिमा है, जो एक महान गांधीवादी नेता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें