बिहार में 20 लाख नौकरी देने के बयान पर Tejashwi yadav ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कुछ कहा
Tejashwi yadav on Goverment jobs: तेजस्वी यादव ने बिहार में दस से बीस लाख युवाओं को नौकरी देने वाले बयान पर स्थिति स्पष्ट की है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अगर हम युवाओं को तय संख्या में रोजगार देने में सफल रहे, तो बिहार पूरे देश के लिए एक मॉडल बन जाएगा.
Tejashwi yadav on jobs: तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो वह बिहार में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. अब नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ आ गए हैं. तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बन गए हैं. ऐसे में नौकरी देने को वादे को लेकर मुख्यमंत्री से ज्यादा तेजस्वी यादव को तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि तेजस्वी यादव कई बार खुले मंच से साफ कर चुके हैं कि उनकी नियत में किसी तरह की खोट नहीं है. वे हर हाल में बिहार के युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे. एक बार फिर से उप मुख्यमंत्री ने बिहार में नौकरी को लेकर बयान दिया है.
रोज़गार देने वाला ‘बिहार-मॉडल’ बनाएंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार एक गरीब और पिछड़ा राज्य है. मौजूदा अर्थव्यवस्था की चुनौती को स्वीकार करते हुए भी हम लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. इस मौजूदा दौर में नौकरी देना चुनौती पूर्ण तो जरूर है. लेकिन हम अपने वादे के प्रति प्रतिबद्ध है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर हम लाखों में नौकरियां देने में सफल रहे, तो हम रोजगार देने वाला एक नया बिहार मॉडल बना सकेंगे. जिसे एक दिन पूरा देश फॉलो करेगा.
डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर
बिहार में युवाओं को नौकरी देने के वादे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम हर हाल में युवाओं को नौकरी प्रदान करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार का नाम लिये बगैर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है. रुपया 75 साल में डॉलर के मुकाबले सबसे ज्यादा कमजोर हुआ है. इन सब के बीच भी हम बिहार के युवाओं को रोजगार देंगे
2014 में नरेंद्र मोदी ने भी नौकरी देने का किया था वादा
बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2014 में चुनावी वादा किया था कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे तो हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, लेकिन यह अब भी वादा ही है. तेजस्वी यादव का यह वादा भी इसी कैटिगरी में न आ जाए लोगों को इसका डर है.