पटना: बिहार के सीमांचल में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. इसको लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई. वहीं, इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के 12 करोड़ लोगों से जो वादा किया था. वो कब पूरा करेंगे?
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और नवजवानों को रोजगार देने का वादा किया था. इसके अलावा महंगाई को लेकर बात की थी. वो Amit Shah बताएं कब पूरा होगा? एक भी बीजेपी का वादा क्या का पूरा हुआ है. वो लोग सिर्फ ठगने का काम किए हैं.
इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि अमित शाह बताएं कि बिहार को कब विशेष राज्य का दर्जा दे रहें हैं. बिहार आ रहे हैं तो वो क्या बोलेंगे यही न बिहार में जंगलराज है. और समाज में जहर बोना है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके आने का एक ही मकसद है कि उल्टी सीधी बात करनी है.
बता दें कि अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. कल यानी शुक्रवार को गृहमंत्री की रैली पूर्णिया में है. रैली से ठीक एक दिन पहले इस रेड से हड़कंप मचा हुआ है. अमित शाह 23 सितंबर को पूर्णिया में रैली करने के बाद अगले दिन शनिवार को किशनगंज जाएंगे जहां बैठकों में हिस्सा लेंगे. वहीं, अमित शाह के सीमांचल में आयोजित कार्यक्रमों को कई मायनों में अहम देखा जा रहा है. एक तरफ जहां बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है वहीं भाजपा इस दौरे को लेकर अब ताल ठोक रही है कि गृह मंत्री के आगमन से आतंक की जड़ें हिलेंगी.