अमित शाह के सीमांचल आने से पहले ही Tejashwi Yadav ने बता दी वो क्या बोलेंगे,साथ ही पूछ डाले कई सवाल,पढ़ें

अमित शाह के सीमांचल यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. महागठबंधन के नेता इस पर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के 12 करोड़ लोगों से जो वादा किया था. वो कब पूरा करेंगे?

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 6:35 PM

पटना: बिहार के सीमांचल में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. इसको लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई. वहीं, इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के 12 करोड़ लोगों से जो वादा किया था. वो कब पूरा करेंगे?

‘Bjp वादा कब पूरा करेगी’

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और नवजवानों को रोजगार देने का वादा किया था. इसके अलावा महंगाई को लेकर बात की थी. वो Amit Shah बताएं‍ कब पूरा होगा? एक भी बीजेपी का वादा क्या का पूरा हुआ है. वो लोग सिर्फ ठगने का काम किए हैं.

विशेष राज्य का दर्जा कब देंगे- Tejashwi Yadav

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि अमित शाह बताएं कि बिहार को कब विशेष राज्य का दर्जा दे रहें हैं. बिहार आ रहे हैं तो वो क्या बोलेंगे यही न बिहार में जंगलराज है. और समाज में जहर बोना है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके आने का एक ही मकसद है कि उल्टी सीधी बात करनी है.

BJP के लिए ये यात्रा है खास

बता दें कि अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. कल यानी शुक्रवार को गृहमंत्री की रैली पूर्णिया में है. रैली से ठीक एक दिन पहले इस रेड से हड़कंप मचा हुआ है. अमित शाह 23 सितंबर को पूर्णिया में रैली करने के बाद अगले दिन शनिवार को किशनगंज जाएंगे जहां बैठकों में हिस्सा लेंगे. वहीं, अमित शाह के सीमांचल में आयोजित कार्यक्रमों को कई मायनों में अहम देखा जा रहा है. एक तरफ जहां बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है वहीं भाजपा इस दौरे को लेकर अब ताल ठोक रही है कि गृह मंत्री के आगमन से आतंक की जड़ें हिलेंगी.

Next Article

Exit mobile version