12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद की सुरक्षा मामले में तेजस्वी यादव ने साधा अमित शाह पर निशाना, बोले- सदन में आकर दें जवाब

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए संसद की सुरक्षा में हुई चूक का मामला उठाया और इसे बेहद गंभीर बताया. तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार इसे हल्के में न ले. तेजस्वी यादव ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक हुई है केंद्र सरकार अपनी जिम्मेवारी से बच नहीं सकती है.

पटना. पिछले पांच दिनों से सरकारी कार्यक्रमों से गायब तेजस्वी यादव आखिरकार शुक्रवार को मीडिया के सामने आये. तेजस्वी यादव के सरकारी कार्यक्रमों से दूरी बनाने के बाद सियासी गलियारों में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे. मीडिया में आज जब तेजस्वी यादव आये तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए संसद की सुरक्षा में हुई चूक का मामला उठाया और इसे बेहद गंभीर बताया. तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार इसे हल्के में न ले. तेजस्वी यादव ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक हुई है केंद्र सरकार अपनी जिम्मेवारी से बच नहीं सकती है. सुरक्षा में कहां से चूक हुई इसको जानने की जरूरत है. आगे इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए सजग रहना होगा.

सुरक्षा में चूक हुई है, जो एक गंभीर मसला है

भारत सरकार को इसपर ध्यान देने की जरूरत है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अन्य सांसदों को अपेक्षा है कि वे इसपर सदन में आकर अपनी बात रखें. उन्हें बताना चाहिए कि कहां और किसके लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हो गई. सुरक्षा में चूक हुई है, जो एक गंभीर मसला है और इसे हल्के में लेने की जरुरत नहीं है. इसको देश का सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है और देशभर के जनप्रतिनिधि वहां रहते हैं. सबसे अधिक सुरक्षा जिस जगह पर रहती है. ये सबकुछ रहने के बावजूद अगर सुरक्षा में चूक हुई है तो कहीं न कहीं से मामला बहुत ही गंभीर है. लोगों को राजनीति को अलग रखकर इस गंभीर विषय पर ध्यान देने की जरुरत है.

Also Read: लालू यादव परिवार सहित तिरुपति यात्रा पर रवाना, तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह पर करेंगे पूजा

बिहार में जो इंवेस्टर्स मीट हुआ वह ऐतिहासिक काम

बिहार में आयोजित दो दिवसीय इंवेस्टर्स मीट में शामिल नहीं होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सेहत को लेकर कुछ समस्या थी, जिस कारण वो घर में ही थे. दो दिवसीय इंवेस्टर्स मीट को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो इंवेस्टर्स मीट हुआ वह ऐतिहासिक काम है. लगभग 50 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू बिहार सरकार के साथ हुआ है. अबतक इतने बड़े पैमाने पर निवेश नहीं हुआ था. तेजस्वी ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत विभाग के तमाम अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास था कि बिहार में अधिक से अधिक निवेश लाया जाए. आने वाले दिनों में सरकार आईटी और टूरिज्म पॉलिसी लाने का काम करेगी ताकि अधिक से अधिक निवेशक बिहार आएं.

बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार मिलेगा

तेजस्वी यादव ने कहा कि उद्योगों के जरिए सरकार की कोशिश होगी कि बिहार के लोगों को बिहार में ही काम मिल सके. उद्योग विभाग लगातार निवेशकों को बिहार लाने के लिए काम कर रहा है. आगे भी कोशिश होगी कि जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनियां हैं, वे बिहार में निवेश करें और यहां अपने उद्योग को स्थापित करें. बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार मिलेगा तो उससे रेवेन्यू भी सर्कूलेट होगा, जिसका फायदा सभी को मिलेगा. मालूम हो कि तेजस्वी यादव शादी की सालगिरह पर पिछले हफ्ते सपरिवार तिरुपति बालाजी गए थे. तिरुपति बालाजी से मुंडन कराकर लौटने के बाद उन्हें ठंड लग गई है इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर वे घर में आराम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें