27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने साधा अमित शाह पर निशाना, बोले- बिहार पर भरोसा नहीं, तो केंद्र खुद करवा ले जाति गणना

फिलहाल जितने बीजेपी शासित राज्य हैं, वहां भी करवा लें जातीय जनगणना. क्यों नहीं करवा रहे हैं? कौन रोक रखा है, लेकिन इनको तो सिर्फ फ़ालतू बात करने आता है. इसलिए हमलोग उनकी बातों पर अधिक ध्यान नहीं देते है.

पटना. राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अमित शाह और भाजपा के पास जनता के मुद्दे नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के गृह मंत्री हैं आए हैं अच्छी बात है. हमने उनका बयान सुना है कि यादव-मुस्लिम की सर्वे में संख्या बढ़ा दी गई और बाकी का कम कर दिया गया है. मैं तो यही कहना चाहूंगा कि अगर इतना ही गलत हुआ है तो अमित शाह देश भर में करा लें, कौन रोका है? फिलहाल जितने बीजेपी शासित राज्य हैं, वहां भी करवा लें जातीय जनगणना. क्यों नहीं करवा रहे हैं? कौन रोक रखा है, लेकिन इनको तो सिर्फ फ़ालतू बात करने आता है. इसलिए हमलोग उनकी बातों पर अधिक ध्यान नहीं देते है.

देशभर में करवा लेना चाहिए जाति आधारित गणना

तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह के बिहार दौरे पर आये हैं. वो देश के गृह मंत्री हैं, तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि वो बिहार आए हैं. लेकिन, बिहार आने के बाद उनकी बातों से यही लग रहा है कि जैसे उन्होंने कहा था कि 12वीं के बाद इंटरमीडिएट करने की बात कह रहे हैं. अभी हम उनकी बातों को सुने हैं वो सिर्फ बकबास कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह जी का मानना है और कहना है कि बिहार में जो जाति आधारित गणना हुई है उसमें अनियमितता है. उसमें गलती है और इसमें यादव और मुसलामानों लोगों की जनसंख्या बढ़ा-चढ़ा कर दिखाई गयी है, तो हम यही कहना चाहेंगे कि अगर इतना ही गलत हुआ है, तो अमित शाह जी को देशभर में करवा लेना चाहिए, उनको किसने रोका है.

Also Read: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, देखें तस्वीरें

जंगलराज नहीं बिहार में मंगलराज है

उधर, विपक्षी गठबंधन में पिछड़ा को पीएम बनाने के सवालों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि देश में जहां भी बीजेपी की सरकार है उसमें कितना मुख्यमंत्री ओबीसी हैं कितने अति पिछड़ा है. बताएं ना थोड़ा. इसलिए यह बकवास की बातें हैं. उन्हीं के मुंह से शोभा देता है. यहां बस झूठ बोलने आते हैं. बकवास करने आते हैं. जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कलम बांटी जा रही और नौकरी दी जा रही है तो उस पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. अमित शाह बताएं देश में बंट रही है कि नहीं? उनके प्रदेश में बंट रही है कि नहीं? जहां नौकरी दी जा रही है वहां जंगलराज हो ही नहीं सकता है. मंगलराज है. जहां नौकरी नहीं दी जा रही है वहां जंगलराज है. तेल-पानी की बात कर रहे हैं इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बेकार की बात है. उनके भाषण में महंगाई, बेरोजगारी और दवाई की कोई बात नहीं थी.

अमित शाह ने लालू यादव पर लगाया था बड़ा आरोप

इससे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाईअड्डा मैदान में अपने भाषण के दौरान कहा कि बिहार में जो जातीय सर्वे हुआ है उसमें मुस्लिम और यादवों की संख्या बढ़ाई गई है. लालू प्रसाद यादव के दबाव में यह संख्या बढ़ाई गई है. ईबीसी की आबादी को कम किया गया. नीतीश कुमार और लालू यादव ने अतिपिछड़ा और पिछड़ा के साथ अन्याय करने का काम किया है. इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें