Bihar Politics: खनन भ्रष्टाचार मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ED ने समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है. अब इस मामले को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘हमने पहले ही कह दिया था, इसी तरह चलता रहेगा. लेकिन 2024 तक. सभी को साथ आकर मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी’.
वहीं, जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से बीजेपी नेता सुशील मोदी के द्वारा राजद-जदयू विलय के दावे को लेकर सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव ने इस मामले पर जवाब नहीं दिया. इसके बाद जब पत्रकारों ने बिहार में प्रदूषण के स्तर को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिये गये बयान को लेकर सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने ‘उनका (केजरीवाल) के बयान के नहीं देखा है. लेकिन उनको किस बात की चिंता है.’
अरविंद केजरीवाल के द्वारा बिहार में वायु प्रदुषण को लेकर दिये गये बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जितने भी डेवलप्ड शहर है. वहां पर वायु प्रदूषण होता ही है. चाहे वो महाराष्ट्र हो, दिल्ली हो या फिर बिहार. हम साफ-सफाई पर काम कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि रैंकिंग के मामले में पटना की स्थिति बेहतर हुई है. इस मौसम में दिल्ली में लोगों की आंखें लाल हो जाती है.
गौरतलब है कि बीते दिनों ED ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था. इसकी सूचना मिलते ही गुरुवार की दोपहर हजारों कार्यकर्ता सीएम आवास पहुंच गये. आवास के बाहर ही सड़क किनारे आनन-फानन में छोटा स्टेज बनाया गया. दोपहर करीब सवा दो बजे सीएम ने आक्रामक अंदाज में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमने जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया, तो जेल में जगह कम पड़ जायेगी. ये लोग हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकेंगे. पांच साल तक सरकार चलेगी.