19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हमारे साथ थे तो अपराधी, जदयू में जाते हो गए संत’, अनंत सिंह के पैरोल पर तेजस्वी यादव का तंज

बाहुबली अनंत सिंह के पैरोल पर बाहर आने के बाद तेजस्वी यादव ने उन पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने जदयू और प्रधानमंत्री पर भी प्रहार किया है. पढ़िए उन्होंने क्या कहा...

मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. लोकसभा चुनाव के बीच उनके जेल से बाहर आने पर सियासी घमासान मचा हुआ है. राजद की ओर से लगातार बयानबाजी की जा रही है. इसी कड़ी में अब पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने पर तंज कसा है. तेजस्वी ने मिडियकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वो जब तक हमारे साथ थे तो अपराधी थे, वहीं जब वो जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं तो अब संत हो गए हैं.

पीएम मोदी पर भी तेजस्वी यादव ने बोला हमला

तेजस्वी यादव इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमलावर हुए. दरभंगा में पीएम द्वारा गोधरा कांड और लालू यादव पर किए कटाक्ष के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि गोधरा कांड में अटल बिहारी वाजपेयी ने राजधर्म का पालन करने को कहा था. ऐसे में पप्रधानमंत्री जी हमारी नहीं तो कम से कम वाजपेयी जी की तो बात मान लेते.

अनंत सिंह को मिली है 15 दिनों की पैरोल

बता दें कि राज्य सरकार के गृह विभाग के निर्देश के बाद अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर रिहा किया गया है. वो रविवार की सुबह बेउर जेल से बाहर आए. इस दौरान उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जेसीबी से फूलों की बारिश की गई. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मंदिर में जा कर पूजा भी की.

चुनाव के बीच अनंत सिंह की रिहाई अहम

अनंत सिंह को यह पैरोल पुश्तैनी जायदाद के बंटवारे के ली दी गई है. वहीं मुंगेर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र मुंगेर संसदीय क्षेत्र के अंदर आता है. ऐसे में इससे पहले अनंत सिंह का जेल से बाहर आना बेहद ही अहम माना जा रहा है.

Also Read: बाहुबली अनंत सिंह जेल से बाहर आए, मुंगेर सीट पर चुनाव को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें