16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचरितमानस विवाद: बिहार के शिक्षा मंत्री को तेजस्वी यादव की नसीहत, जानिए किसने कहा- ‘सब इशारे पर हो रहा..’

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर फिर एकबार विवादित टिप्पणी की है. जिससे प्रदेश की सियासत गरमा गयी है. वहीं अपनी ही पार्टी के नेता को तेजस्वी यादव ने नसीहत दी है. जबकि भाजपा की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर फिर एकबार विवादित टिप्पणी की है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है. भाजपा ने शिक्षा मंत्री को पद से हटाने की मांग करते हुए हमला बोला है. जबकि महागठबंधन की घटक दलें ही अब शिक्षा मंत्री के बयान से खुद को किनारे कर रही है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मंत्री को नसीहत दे दी है.

शिक्षा मंत्री को तेजस्वी की नसीहत..

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की ओर से रामचरित मानस पर फिर विवादित बयान आने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें शिक्षा विभाग के कामों पर ज्यादा ध्यान देने की नसीहत दी है. दिल्ली से ”इंडिया” के समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेकर पटना लौटने के बाद शुक्रवार को यहां हवाई अड्डे पर संववाददाताओं से राजद नेता ने यह बात कही. राजद कोटे के मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम में रामचरित मानस को पोटेशियम साइनाइड की संज्ञा दी थी. इस पर जब तेजस्वी की प्रतिक्रिया ली गयी तो उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को अपने विभाग पर ध्यान देने की जरूरत है, उन्हें बाकी मुद्दों को इग्नोर करना चाहिए. नकारात्मक बातों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. कई ऐसे सकारात्मक मुद्दे हैं , जिस पर चर्चा हो. हम संविधान को मानते हैं. इसके तहत सभी धर्म का सम्मान होना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि शिक्षा विभाग में देश में बिहार से ज्यादा बहाली कहीं नहीं निकाली गयी. लेकिन, इस पर चर्चा नहीं हो रही है.

तुष्टीकरण की विचारधारा साइनाइड है: नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद नेताओं को पवित्र रामचरितमानस की तुलना करने से पहले एक अच्छा गुरु रखकर इसका अध्ययन करना चाहिए था. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर तेजस्वी के इशारे पर ऐसे बोल रहे हैं. घमंडिया गठबंधन के नेताओं को हिंदू धर्मग्रंथों को व सनातन धर्म को गाली देने से पहले इसके एक-एक शब्द के भाव और मर्म को पढ़कर समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस और महाभारत नहीं, बल्कि तुष्टीकरण की विचारधारा साइनाइड है. समाज में जातीयता फैलाने वाली विचारधारा साइनाइड है. भ्रष्टाचार की प्रवृत्ति वाली पार्टियां साइनाइड हैं. अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी और ऐसे राजद तथा जदयू जैसे दल साइनाइड हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्मपर, रामचरितमानस पर, हिंदुओं के धर्मग्रंथ पर ऐसी टिप्पणी बीमार मानसिकता का परिचायक है. ऐसी टिप्पणियां तुष्टीकरण के लिए की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस और महाभारत नहीं बल्कि तुष्टीकरण की विचारधारा साइनाइड है.

राजद हर धर्म का सम्मान करता है : शक्ति यादव

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि धर्म और धार्मिक पुस्तक आस्था का केंद्र हैं. इस पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया किसी को स्वीकार नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा है कि राजद हर धर्म का आदर-सम्मान करता है. जो जिस धर्म को मानते हैं, उनकी आस्था उसमें समाहित होती है. हम उनका सम्मान करते हैं. हमारी पार्टी सभी धर्म को सम भाव से देखती है. पार्टी की लाइन यही है.कहा कि शिक्षा मंत्री को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि गाहे बगाहे विकृतियों पर चर्चा होती आयी है,लेकिन उसका धर्म से कोई संबंध नहीं है.

जगदानंद, चंद्रशेखर के बयान विपक्ष के लिए साइनाइड साबित होंगे : सुशील मोदी

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जिस श्रीरामचरितमानस पर सदियों से राम-भक्त हिंदुओं की आस्था है, उस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बार-बार अनर्गल बयान देना विपक्षी गठबंधन के सनातन धर्म विरोधी एजेंडे का हिस्सा है. हिम्मत है, तो मंत्री किसी दूसरे धर्म ग्रंथ पर टिप्पणी करके देखें. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के इशारे पर जगदानंद और चंद्रशेखर ऐसे विद्वेषपूर्ण बयान दे रहे हैं. ये बयान बिहार में महागठबंधन के लिए ही साइनाइड साबित होंगे. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजद का एक नेता तिलक लगाने वालों को ‘देशद्रोही’ बता रहा है, तो इनका एक मंत्री हिंदी दिवस पर हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण भक्तिकाव्य को पोटाशियम साइनाइड (विष) बता रहा है. संवैधानिक पद बैठे चंद्रशेखर के सार्वजनिक भाषणों की हेट-स्पीच हिस्ट्री को देखते हुए उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें