Loading election data...

सुल्तानगंज-अगुवानी पुल निर्माण: तेजस्वी यादव लापरवाही मामले में लेंगे सख्त एक्शन, नितिन गडकरी तक रह गए थे दंग

सुल्तानगंज-अगुवानी पुल निर्माण में लापरवाही मामले की जांच बिहार सरकार कराएगी. तेजस्वी यादव अब इस मामले में बेहद सख्ती से आगे की कार्रवाई करेंगे. बिहार विधानसभा में उन्होंने इसे लेकर क्या कहा है. आइये जानिए..

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 10:54 AM

Bihar News: सुल्तानगंज-अगुवानी पुल के निर्माण में की गयी लापरवाही की जांच अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कराएंगे.तेजस्वी यादव ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सख्त लहजे में कहा है कि पुल के निर्माण में गुणवत्ता में कमी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है कि पुल क्यों टूटा?

बोले उपमुख्यमंत्री- कराई जाएगी जांच

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके क्षतिग्रस्त पैन को तोड़ कर निर्माण कराया जा रहा है. अगर इस पुल में कहीं क्रेक पाया गया है, तो उसकी भी जांच करायी जायेगी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बुधवार को विधानसभा में परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव कुमार के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने सरकार से पूछा था कि सुल्तानगंज अगुवानी पुल के निर्माण गुणवत्ता में कमी और लापरवही के साथ किया जा रहा है. सात वर्ष हो गये ,जबकि इसका निर्माण नहीं हो सका है. जिसका जवाब तेजस्वी यादव ने दिया.

जब IAS की दलील से हैरान हुए नितिन गडकरी

बता दें कि सुल्तानगंज से अगुवानी के बीच गंगा नदी पर बन रहे इस पुल का बड़ा हिस्सा निर्माण के दौरान ही गिर गया था. उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले इस पुल के 36 स्लैब ध्वस्त हो गए थे. बीते साल अप्रैल महीने में ये हादसा हुआ था. वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जब इस पुल के ध्वस्त होने की वजह पूछी थी तो एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी ने तेज हवाओं और आंधी को इसका जिम्मेदार बताया था. इस दलील को सुनकर केंद्रीय मंत्री भी दंग रह गये थे.

Also Read: दरभंगा AIIMS के लिए शोभन बाईपास की जगह कैसे तय हुई? नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव ने विस्तार से बताया, जानिए…
2014 से बनना शुरू हुआ, अबतक नहीं हो सका तैयार

बता दें कि सुल्तानगंज से अगवानी घाट के बीच बन रहे इस नये पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2014 में ही शुरू हो गया था. इसे 2019 तक पूरा हो जाना था लेकिन आजतक यह पुल बनकर तैयार नहीं हो सका. इस पुल के बन जाने से खगड़िया से भागलपुर की दूरी बेहद कम हो जाएगी. करीब 1710 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल के निर्माण में हो रही लापरवाही कई सवाल खड़े करती है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version