लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई का कोई मतलब नहीं, तेजस्वी बोले- हम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे

चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द कराने के लिए CBI ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आ रहा है तो अब ये सब चलता रहेगा.

By Anand Shekhar | August 18, 2023 6:02 PM

लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की याचिका को तेजस्वी ने बताया साजिश

चारा घोटाला में लालू यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआइ द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो चुनाव तक तो चलता ही रहेगा. भाजपा को सबसे ज्यादा भय बिहार से लग रहा है, सीबीआइ की कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है. जहां तक कोर्ट की बात है तो हम लोग कोर्ट में अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे. इससे कुछ होना जाना नहीं है. चुनाव आ रहा है तो अब ये सब चलता रहेगा. हम लोग को जो करना है वो स्पष्ट है. इन लोगों से कोई डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हम झुकेंगे नहीं और कोर्ट में अपनी बात रखेंगे और जीतेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में लालू की जमानत के खिलाफ 25 अगस्त को सुनवाई होगी. लालू को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. वहीं, परिवारवाद पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो कोई नई बात नहीं है. देश में लोकतंत्र है और जनता भी सब जानती है. हम यहां चुनकर आए हैं. खुद से नहीं आए हैं. चुनाव लड़े, लोगों ने वोट किया.

Next Article

Exit mobile version