12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: तेजस्वी यादव ने अपने शादी की सालगिरह के अवसर पर परिवार के साथ किया तिरुपति बालाजी का दर्शन

तेजस्वी यादव ने अपने शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर परिवार के साथ शनिवार को तिरुपति बालाजी का दर्शन किया. तेजस्वी के साथ उनकी पत्नी, बच्ची, बड़े भाई तेज प्रताप, पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी मौजूद थीं.

लालू प्रसाद अपने परिवार को साथ शनिवार को तिरुपति बालाजी का दर्शन किया. शुक्रवार को वे अपने परिवार के साथ पटना से विशेष विमान से पटना से तिरुपति बालाजी पहुंचे थे. यहां आज सुबह उन्होंने अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी का दर्शन किया. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर इसका फोटो शेयर कर लिखा कि आज शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ. बताते चलें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद बिहार के कई धर्म स्थलों पर जाकर उनका दर्शन कर चुके हैं. इस बार विशेष विमान से तिरुपति दर्शन के लिए पूरे परिवार के पहुंचे हैं. लालू, राबड़ी, तेजस्वी, राजश्री और पोती कात्यायनी के साथ तेज प्रताप यादव भी शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट से निकले थे. तेजस्वी यादव ने तिरुपति में बाला जी का दर्शन करने के बाद अपने परिवार के साथ आठ फोटो शेयर किए हैं. बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार से जुड़े इस फोटो में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का मुंडन का फोटो है. फोटो में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, राजजश्री, कात्यायनी, तेजस्वी यादव और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव दिख रहे हैं. ये सभी लोग शुक्रवार को ही पटना से विशेष विमान से पटना से तिरुपति में बाला जी का दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे.

Lalu Prasad along with his family visited Tirupati Balaji on Saturday. On Friday, he along with his family reached Tirupati Balaji from Patna by a special flight. Here this morning he had darshan of Tirupati Balaji with his family. Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav shared its photo on Facebook and wrote that today on the special day of the wedding anniversary, the Mundan Sanskar of daughter Katyayani was also performed. Let us tell you that after kidney transplant, Lalu Prasad has visited many religious places in Bihar. This time the entire family has reached Tirupati by special plane for darshan. Tej Pratap Yadav along with Lalu, Rabri, Tejashwi, Rajshree and granddaughter Katyayani also left from Patna airport on Friday. Tejashwi Yadav has shared eight photos with his family after visiting Balaji in Tirupati. In this photo related to the Mundan Sanskar of daughter Katyayani, there is a photo of Tejashwi Yadav and Tej Pratap Yadav getting tonsured. Lalu Prasad, his wife Rabri Devi, Rajjashree, Katyayani, Tejashwi Yadav and Forest and Environment Minister Tej Pratap Yadav are seen in the photo. All these people had left from Patna on a special flight on Friday itself to have darshan of Balaji in Tirupati.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें