IRCTC Case: CBI कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी यादव, Gentleman अंदाज में केंद्र पर बरसे

IRCTC Scam Case: तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन रेड पड़ रही थी. उसी दिन उन्होंने इस बात को कहा था. जब तक ये लोग रहेंगे इसी तरह का काम चलता रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 6:13 PM

Tejashwi Yadav: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हुए. बता दें कि कल मंगलवार को तेजस्वी यादव IRCTC Scam Case मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे. दिल्ली जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘यह कोई नई बात थोड़े ही है. जब तक ये लोग (केंद्र में बीजेपी की सरकार) रहेंगे. तो ऐसा होता ही रहेगा’.

कानून पर पूरा भरोसा- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन रेड पड़ रही थी. उसी दिन उन्होंने इस बात को कहा था. जब तक ये लोग रहेंगे इसी तरह का काम चलता रहेगा. अदालत ने उनको हाजिर होने का आदेश दिया है. इस वजह से वे दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनको कानून और अदालत पर पूरा भरोसा है. सारी चीजें स्पष्ट है. न्याय मिलेगा. कल कोर्ट में वे अपना पक्ष रखेंगे.

नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं, जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से नगर निगम चुनाव में आरक्षण को लेकर सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘आरक्षण तो है ही, इसी आरक्षण के साथ ही नगर निगम और पंचायत के चुनाव हुए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को ये बताना चाहिए कि कोर्ट में क्या हुआ था और जब ये लोग मंत्री थे तो उन्होंने इस मुद्दे को लेकर क्या कुछ किया था.

क्या है मामला?

बता दें कि तेजस्वी यादव कल मंगलवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में तेजस्वी यादव को हाजिर होंगे. तेजस्वी यादव IRCTC Scam Case मामले में जमानत पर हैं. सीबीआई ने उनकी जमानत कैंसिल कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है. CBI की इस मांग पर स्पेशल जज गीतांजली गोयल ने बीते माह 17 सितंबर तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया था.

Next Article

Exit mobile version