26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव, ईडी के दावे पर मीडिया से बोले- मेरे पास से ठेंगा मिला है

राजद नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को दिल्ली से पटना लौटे. दिल्ली से लौटने के बाद विधानभा परिसर में उन्होंने मीडिया से बात की और सीधे अपने चैम्बर में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया.

पटना. राजद नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को दिल्ली से पटना लौटे. दिल्ली से लौटने के बाद विधानभा परिसर में उन्होंने मीडिया से बात की और सीधे अपने चैम्बर में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि ईडी ने उनके और उनकी बहनों के घरों में किस प्रकार से छापेमारी की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी की सेहत की भी जानकारी ली.

600 करोड़ से पहले 8000 करोड़ का हिसाब तो दे दें

सीबीआई और ईडी की ओर से दिल्ली हुई छापेमारी के बाद पहली दफा मीडिया से रू-ब-रू हुए तेजस्वी यादव ने छापेमारी में बरामदगी के सवाल पर मीडिया के सवालों पर कहा कि मेरे पास से ठेंगा मिला है. ईडी पंचनामा जारी करे नहीं तो हम जारी कर देंगे. तेजस्वी ने कहा कि 600 करोड़ से पहले 8000 करोड़ का हिसाब तो दे दें. लोग कह रहे थे कि मेरे पास से खजाना मिला है. मेरे पास से ठेंगा मिला है. सिजर लिस्ट जारी करे. झूठा प्रचार ये लोग इस तरह से कर रहे है कि मानो असल अदाणी हम ही है. सीबीआई ईडी या तो कंप्यूज हो गयी है या फिर मेरा चेहरा अदाणी से मिलता है क्या. 80000 करोड़ का घोटाला छोड़कर इतने साल से हर बार हमारे यहां रेड मारते है मेरे यहां से ठेंगा मिलता है. पंचनामा जारी करे नही तो हम जारी कर देंगे.


भाजपा के लोगों में डर बना हुआ है

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग असल समाजवादी लोग हैं. इनके झूठ-अफवाह-फर्जी मुकदमे से लड़ने के लिए जिगर चाहिए. हमारे पास जिगर है, राजनीतिक जमीन भी है और जमीर और विचार भी है. जिस दिन सरकार बनी थी, उसी दिन हमने कहा कि इस तरह का प्रयास लगातार चलता रहेगा. पूर्णिया के रैली में उमड़ी भीड़ को देखने के बाद से ही भाजपा के लोगों में डर बना हुआ है. ये लोग जान रहे हैं कि 2024 की लड़ाई में वे कही टिकने वाले नहीं है.

आपलोगों के पास कोई अलग कहानी नहीं है

एक पत्रकार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने झटके हुए कहा कि रेलवे रेलवे क्या कर रहे हैं, आपलोगों के पास कोई अलग कहानी नहीं है. ये लोग पहले बेनामी बोलते थे. अब एक बार बेनामी नहीं बोलते. बहनों और उनकी ननद के ससुराल में छापेमारी की गयी. अब इस निम्न स्तर पर राजनीति हो रही है. ये सब बेकार की बात है. जनता सब देख रही है जवाब देगी. भाजपा को जब से बिहार की जनता ने मजा चखायी है तब से वह व्याकुल हो गयी है. महाराष्ट्र में विधायक खरीद रहे थे ईडी पहुंची क्या? भाजपा एमएमए के यहां घर में 8 करोड़ मिले वहां ईडी सीबीआई गयी क्या?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें