Bihar Politics: बिहार की सियासत में इन दिनों तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. बीते गुरुवार को राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी की ताजपोशी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. इसके बाद आज शुक्रवार को तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाए जाने के सवाल पर राजद के वरीय नेता भाई विरेंद्र (Bhai virendra) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2025 के पहले सीएम नीतीश (CM Nitish kumar) खुद तेजस्वी यादव को बिहार की कमान सौंप देंगे और वे केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे. भाई विरेंद्र ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव की ताजपोशी के लिए आम सहमति पहले ही बन चुकी है. तेजस्वी ही बिहार के भविष्य हैं, इसलिए उनका सीएम बनना तय है.
तेजस्वी की ताजपोशी को लेकर राजद नेता भाई विरेंद्र ने कहा कि ‘इस देश में नौजवानों की संख्या सबसे अधिक है और बिहार में सबसे अधिक नौजवान हैं. तेजस्वी नौजवानों के साथ-साथ सबके पसंदीदा नेता है. इसलिए भविष्य के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही हैं. ये आज नहीं तो, कल होना ही है. लेकिन हमलोग सही समय का इंतजार कर रहे है. समय आने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद तेजस्वी यादव को बिहार की कमान सौंपकर केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे.
वहीं, जब भाई विरेंद्र से यह पूछा गया है कि क्या जदयू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी की ताजपोशी के लिए अपनी सहमती देंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इन सभी बातों पर पहले ही आम सहमती बन चुकी है. सही समय आने पर खुद ही मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. इसलिए इसमें किसी तरह की कोई शंका नहीं है. तेजस्वी यादव ही बिहार के भविष्य हैं.
बता दें कि बीते गुरुवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand singh) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. राजद नेता ने कहा था कि ‘देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है और बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि 2023 तक नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंप देंगे.’ हालांकि आज जब पत्रकारों ने जगदानंद सिंह से इस बारे में सावल किया तो, उन्होंने कहा कि अभी तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाए जाने को लेकर समय तय नहीं किया गया है.