Tejaswi yadav के नेतृत्व में संगठनिक चुनाव की तैयारी हो रही है. पश्चिमी चंपारण जिले में राष्ट्रीय जनता दल के संगठनिक चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने के साथ साथ आगामी 16 सितंबर को होने राजद जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर कयासों का दौर भी शुरू हो गया है. जिले के नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव की शरण में जा रहे हैं. 16 सितंबर को जिला राजद के जिला अध्यक्ष का चुनाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी पीके चौधरी की देखरेख में होगी. राजद के 14 प्रखंडों में से 11 प्रखंड और नगर इकाइयों के प्रखंड अध्यक्षों की सांगठनिक चुनाव संपन्न हो गई है. इसमें अध्यक्ष समेत 165 डेलिगेट चुनकर आए हैं. जिसकी मान्यता राज्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन ने दी है.
जिला निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी रूबी सिंह के देखरेख में चुनाव संपन्न होगा. राजद के प्रदेश महासचिव प्रभु यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, जिला प्रधान महासचिव अधिवक्ता राजेश यादव ने बताया की राजद अनुशासित पार्टी है. हम लोगों का प्रयास है कि सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष का चुनाव हो जाए. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान जिला अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ही इस बार राजद जिला अध्यक्ष के प्रबल दावेदार हैं. उन पर सहमति बनी लगभग तय है.
प्रेसवार्ता में प्रदेश सचिव विवेक चौबे उर्फ मंटू चौबे, नगर अध्यक्ष अमजद खान, मोहम्मद कैफ, सोहराब आलम, समेत दर्जनों राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने बताया कि सिकटा से मोहम्मद जावेद, मैनाटांड़ से दिनेश यादव, चनपटिया नगर से अनिल हुसैन, बैरिया से हरिशंकर यादव, नरकटियागंज से मुस्तकीम आलम, नरकटियागंज नगर से कन्हैया अग्रवाल, मझौलिया से जय लाल यादव, नौतन से साहेब हुसैन अंसारी, बेतिया नगर से अमजद खान, लोरिया से विजय यादव, गौनाहा से आफताब आलम प्रखंड अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि चनपटिया प्रखंड, योगापट्टी, और बेतिया चुनाव स्थगित है.
राजद जिलाध्यक्ष के पद पर इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी पिछले 12 वर्षों से यानी कि 4 टर्म से काबिज है और राजद के लिए पूरी तरह से समर्पित कार्यकर्ता माने जाते हैं. जिलाध्यक्ष पद के चुनाव में महज 2 दिन बचे होने के बावजूद भी जानकारी के मुताबिक जिलाध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी प्रबल दावेदार के सामने नहीं आने की वजह से एक बार पुनः इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी को निर्विरोध चुने जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वजह यह भी है कि राजद के नगर से लेकर प्रखण्ड तक के डेलीगेट टीम में ऊपर से लेकर नीचे तक मुन्ना त्यागी के समर्थक ही काबिज है. ऐसे में मुन्ना त्यागी का पुनः जिलाध्यक्ष पद पर काबिज होना तय माना जा रहा है. जबकि वही दूसरी तरफ अगर विश्वस्त सूत्रों की माने तो अंदरखाने में दो ऐसी भी टीम सक्रिय है, जिसमें एक टीम मुन्ना त्यागी हटाओ तो दूसरी टीम मुन्ना त्यागी बचाव के तर्ज पर सियासी उलटफेर करने की रणनीति भी बन रही है। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के साथ-साथ शह और मात का खेल भी शुरू हो गया है.